एक कविता नई पीढ़ी के नाम
परिवार की भाषा बदल गई
रिश्ते नाते छूट गए
परिवार पीछे रह गया
मोबाइल अब परिवार बन गया।
वाह रे नई पीढ़ी वाह रे नई पीढ़ी
फेसबुक व्हाट्सप्प अब परिवार के मेंबर बन गए
माँ बाप पीछे र
मुहब्बत भी है तुमसे चाहत भी है
थोड़ी मुस्कुराहट थोड़ी शरारत भी है
ये दिल चाहता है आपसे एक किस मांगना
और आज तो किस करने की इजाजत भी है
Happy Kiss Day
फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मां-बाप का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो
बाल दिवस की हार्दिक बधाई
|| ॐ गणेशाय नमः ||
🎉🎊 ये दिवाली आपके जीवन में सुख, शान्ति, समृद्धि, शौहरत और आशीर्वाद ले कर आए, सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपकी झोली में हो। दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी प्रदान हो। यही शुभकामना है आपके और आपके परिवार के लिए इस दीपावली में । 🎊🎉
💥✨शुभ दीपावली!✨💥
🙏🏼☀🐚🚩🕯🚩🐚☀🙏🏼
शुभम करोति कल्याणम,
अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः,
दीपःज्योति नमोस्तुते !
आपको एवं आपके परिवार को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर माँ लक्ष्मी आपको
सुख, शांति, सफलता, समृद्धि, सौहार्द एवं स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन व अपार खुशियां प्रदान करे।।
💐🐚🌜शुभ दीपावली 🌛🐚💐