loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 14

5804 Messages

लो आ गया जिसका था हम को इंतज़ार
सब मिल के बोलो हैप्पी क्रिसमस मेरे यार
दिसंबर में आई क्रिस्मस की बहार
मुबारक हो तुम को यह क्रिस्मस मेरे यार।

एक कविता नई पीढ़ी के नाम
परिवार की भाषा बदल गई
रिश्ते नाते छूट गए
परिवार पीछे रह गया
मोबाइल अब परिवार बन गया।
वाह रे नई पीढ़ी वाह रे नई पीढ़ी
फेसबुक व्हाट्सप्प अब परिवार के मेंबर बन गए
माँ बाप पीछे र

Show More

एक कविता नई पीढ़ी के नाम
परिवार की भाषा बदल गई
रिश्ते नाते छूट गए
परिवार पीछे रह गया
मोबाइल अब परिवार बन गया।
वाह रे नई पीढ़ी वाह रे नई पीढ़ी
फेसबुक व्हाट्सप्प अब परिवार के मेंबर बन गए
माँ बाप पीछे रह गए
दादा दादी बृद्धा आश्रम भेज दिए
अब  अपना समय मोबाइल को दे दिया
मोबाइल अब परिवार बन गया।
दिखाबे की होड़ में ऐसे आगे बढ़ गए की
अजनवी अपने हो गए
अपने अब अजनवी हो गए
मोबाइल शशिर का अंग बन गया
मोबाइल अब परिवार बन गया।
वाह रे नई पीढ़ी वाह रे नई पीढ़ी

The gift of love
The gift of peace
The gift of happiness
May all these be yours at Christmas

Count your blessings, sing your Christmas carols, open your gifts, and make a wish under the Christmas tree. May you have a Merry Christmas!

Wishing you a great day on this Christmas from all members my family!!

Celebrate the Wonder and the Joy of the Festive Season. Merry Christmas

The season of warm wishes, goodwill and celebrations is here. Wishing you all the good things today and forever.
Merry Christmas!

Wishing all of you with great wishes for Christmas!!

May the light of Christmas shine forever in your heart

मुहब्बत भी है तुमसे चाहत भी है
थोड़ी मुस्कुराहट थोड़ी शरारत भी है
ये दिल चाहता है आपसे एक किस मांगना
और आज तो किस करने की इजाजत भी है
Happy Kiss Day

कह कह के हम दिल को समझा रहे है
कि वो अब चल चुके,वो बस अब आ ही रहे है।

एक बार कचहरी में एक गवाह बहुत लम्बे लम्बे बयान दे रहा था।
सरकारी वकील नाराज हो सरकारी वकील नाराज हो गया
और गवाह से बोला- इतना अधिक बोलने की जरूरत नहीं है।
तुमसे जो पूछा जाय उसका जवाब केवल हां या न

Show More

एक बार कचहरी में एक गवाह बहुत लम्बे लम्बे बयान दे रहा था।
सरकारी वकील नाराज हो सरकारी वकील नाराज हो गया
और गवाह से बोला- इतना अधिक बोलने की जरूरत नहीं है।
तुमसे जो पूछा जाय उसका जवाब केवल हां या ना में ही दो।
.
गवाह- हुजूर हर सवाल का जवाब हां या ना में नहीं दिया जा सकता।
.
वकील- बिलकुल दिया जा सकता है।
तुम मुझसे कोई भी सवाल पूछो मैं हां या ना में जवाब देकर दिखाता हूं।
.
गवाह- ठीक है हुजूर आपकी जिद पर मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं।
आप सिर्फ हां या ना में ही जवाब दीजियेगा।
.
वकील- पूछो।
.
गवाह- आपकी बीबी ने आपको पीटना छोड़ दिया या नहीं?
.
वकील अभी तक बेहोश है ।।

😁😂😁😂😁😂😁😂😂😁

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓
दिन  बीत  जाते  हैं  सुहानी  यादें  बनकर,
बातें  रह  जाती  हैं  बस एक  कहानी  बनकर,
पर  प्यार  तो  हमेशा  दिल  के  करीब  रहेगा ,
कभी  मुस्कान  तो  कभी  आँखों  में  पानी  बनकर
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖

फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मां-बाप का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो
बाल दिवस की हार्दिक बधाई

बहन चाहे भाई का प्यार 💕
नही चाहिए महंगे उपहार🎁
रिश्ता अटूट रहे सदियो तक,
मिले मेरे भाई को खुशियों अपार||
"प्यारी बहना को प्रेम के साथ मुबारक हो भाई दूज का त्योहार ...!!!"
भाई दूज  की हार्दिक शूकामनाएं ...!!!

कितना प्यार है उनसे काश वो ये जान लें;
वो ही है ज़िंदगी मेरी ये बात मान लें;
उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे;
बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लें!

आपके द्वारा दी गयी दीवाली की शुभकामनाएँ के लिए में ओर मेरे परिवार की और से तहदिल से धन्यवाद देता हूँ।🙏🏻

यह सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं है ,यह आपके  प्यार का एहसास है।

अपना यह रिश्ता आजीवन प्यार

Show More

आपके द्वारा दी गयी दीवाली की शुभकामनाएँ के लिए में ओर मेरे परिवार की और से तहदिल से धन्यवाद देता हूँ।🙏🏻

यह सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं है ,यह आपके  प्यार का एहसास है।

अपना यह रिश्ता आजीवन प्यार भरा रहे यही कामना करते हैं ।

जाने अनजाने में अगर हमसे कोई भूल हुई हो तो कृपया सबकुछ भूलकर हमे क्षमा करें ।🙏🏻

आईये साथ मिलकर एक नए वक़्त नए आयाम को प्यार से हासिल करें
पाया जो आपकी शुभकामनायों में प्यार का स्वाद कहता है दिल आपको फिर से एक बार धन्यवाद कहता है।
🎊🎉शुभ दीपावली🎊🎉

रिद्धि दे, सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे,

Show More

रिद्धि दे, सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें।  
मैं व मेरे परिवार की ओर से सभी मित्रों शुभ चिन्तकों को दीपोत्सव  दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऐं।             
🎊🎉शुभ दीपावली🎊🎉

सभी बड़ों को प्रणाम छोटों को प्यार हम उम्रों को राम राम

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
खुशियाँ सबके घर-घर बाँटें,
तिमिर कुहासा मन का छाँटें।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा ।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये

|| ॐ गणेशाय नमः ||

🎉🎊 ये दिवाली आपके जीवन में सुख, शान्ति, समृद्धि, शौहरत और आशीर्वाद ले कर आए, सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपकी झोली में हो। दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी प्रदान हो। यही शुभकामना है आपके और आपके परिवार के लिए इस दीपावली में । 🎊🎉

💥✨शुभ दीपावली!✨💥

🙏🏼☀🐚🚩🕯🚩🐚☀🙏🏼      
शुभम करोति कल्याणम,
अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः,
दीपःज्योति नमोस्तुते !

आपको एवं आपके परिवार को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर माँ लक्ष्मी आपको
सुख, शांति, सफलता, समृद्धि, सौहार्द एवं स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन व अपार खुशियां प्रदान करे।।

💐🐚🌜शुभ दीपावली 🌛🐚💐

Wish you a very happy and prosperous diwali to you and your family may Godes Lakshmi Gives you lots of happiness in your life

ये दिवाली आपके जीवन
में खुशियों की बरसात
लाए,
धन और शौहरत की
बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशियों से आपके घर आंगन में हमेशा दीपावली जैसा माहौल रहे..
इन्हीं दुआओं और हसरतों के साथ आपको सपरिवार...
दीपावली मुबारक

दीपावली  का ये प्यारा त्यौहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
करें हर मनोकामना आपकी स्वीकार
हैप्पी दीपावली

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard