loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 14

5804 Messages

गुरूजी विद्यालय से घर लौट रहे थे ।

रास्ते में एक नदी पड़ती थी ।

नदी पार करने लगे तो ना जाने क्या सूझा ,

एक पत्थर पर बैठ अपने झोले में से पेन और कागज निकाल अपने वेतन का  हिसाब  निकालने लगे ।

Show More

गुरूजी विद्यालय से घर लौट रहे थे ।

रास्ते में एक नदी पड़ती थी ।

नदी पार करने लगे तो ना जाने क्या सूझा ,

एक पत्थर पर बैठ अपने झोले में से पेन और कागज निकाल अपने वेतन का  हिसाब  निकालने लगे ।

अचानक…..,

हाथ से पेन फिसला और डुबुक ….

पानी में डूब गया । गुरूजी परेशान ।

आज ही सुबह पूरे पांच रूपये खर्च कर खरीदा था ।

कातर दृष्टि से कभी इधर कभी उधर देखते ,

पानी में उतरने का प्रयास करते ,

फिर डर कर कदम खींच लेते ।

एकदम नया पेन था ,

छोड़ कर जाना भी मुनासिब न था ।

अचानक…….

पानी में एक तेज लहर उठी ,

और साक्षात् वरुण देव सामने थे ।

गुरूजी हक्के -बक्के ।

कुल्हाड़ी वाली कहानी याद आ गई ।

वरुण देव ने कहा , ”गुरूजी, क्यूँ इतने परेशान हैं ।

प्रमोशन , तबादला , वेतनवृद्धि ,क्या चाहिए ?

गुरूजी अचकचाकर बोले , ” प्रभु ! आज ही सुबह एक पेन खरीदा था ।

पूरे पांच रूपये का ।

देखो ढक्कन भी मेरे हाथ में है ।

यहाँ पत्थर पर बैठा लिख रहा था कि पानी में गिर गया

प्रभु बोले , ” बस इतनी सी बात ! अभी निकाल लाता हूँ ।”

प्रभु ने डुबकी लगाई ,

और चाँदी का एक चमचमाता पेन लेकर बाहर आ गए ।

बोले – ये है आपका पेन ?

गुरूजी बोले – ना प्रभु । मुझ गरीब को कहाँ ये चांदी का पेन नसीब । ये मेरा नाहीं ।

प्रभु बोले – कोई नहीं , एक डुबकी और लगाता हूँ

डुबुक …..

इस बार प्रभु सोने का रत्न जडित पेन लेकर आये।

बोले – “लीजिये गुरूजी , अपना पेन ।”

गुरूजी बोले – ” क्यूँ मजाक करते हो प्रभु ।

इतना कीमती पेन और वो भी मेरा । मैं टीचर हूँ ।

थके हारे प्रभु ने कहा , ” चिंता ना करो गुरुदेव ।

अबके फाइनल डुबकी होगी ।

डुबुक ….

बड़ी देर बाद प्रभु उपर आये ।

हाथ में गुरूजी का जेल पेन लेकर ।

बोले – ये है क्या ?

गुरूजी चिल्लाए – हाँ यही है , यही है ।

प्रभु ने कहा – आपकी इमानदारी ने मेरा दिल जीत लिया गुरूजी ।

आप सच्चे गुरु हैं । आप ये तीनों पेन ले लो ।

गुरूजी ख़ुशी – ख़ुशी घर को चले ।
.
.
कहानी अभी बाकी है दोस्तों —

गुरूजी ने घर आते ही सारी कहानी पत्नी जी को सुनाई

चमचमाते हुवे कीमती पेन भी दिखाए ।

पत्नी को विश्वास ना हुवा ,

बोली तुम किसी का चुरा कर लाये हो ।

बहुत समझाने पर भी जब पत्नी जी ना मानी

तो गुरूजी उसे घटना स्थल की ओर ले चले ।

दोनों उस पत्थर पर बैठे ,

गुरूजी ने बताना शुरू किया कि कैसे – कैसे सब हुवा

पत्नी एक एक कड़ी को किसी शातिर पुलिसिये की तरह जोड़ रही थी कि

अचानक …….

डुबुक !!!

पत्नी का पैर फिसला , और वो गहरे पानी में समा गई ।

गुरूजी की आँखों के आगे तारे नाचने लगे ।

ये क्या हुवा !

जोर -जोर से रोने लगे ।

तभी अचानक ……

पानी में ऊँची ऊँची लहरें उठने लगी ।

नदी का सीना चीरकर साक्षात वरुण देव प्रकट हुवे ।

बोले – क्या हुआ गुरूजी ? अब क्यूँ रो रहे हो ?

गुरूजी ने रोते हु story प्रभु को सुनाई ।

प्रभु बोले – रोओ मत। धीरज रखो ।

मैं अभी आपकी पत्नी को निकाल कर लाता हूँ।

प्रभु ने डुबकी लगाईं ,

और …..
..
थोड़ी देर में

वो सनी लियोनी को लेकर प्रकट हुवे ।

बोले –गुरूजी ।

क्या यही आपकी पत्नी जी है ??

गुरूजी ने एक क्षण सोचा ,

और चिल्लाए –

हाँ यही है , यही है ।

अब चिल्लाने की बारी प्रभु की थी ।

बोले – दुष्ट मास्टर ।

ठहर तुझे श्राप देता हूँ ।

गुरूजी बोले – माफ़ करें प्रभु ।

मेरी कोई गलती नहीं ।

अगर मैं इसे मना करता तो आप

अगली डुबकी में प्रियंका चोपड़ा को लाते ।

मैं फिर भी मना करता तो आप मेरी पत्नी को लाते ।

फिर आप खुश होकर तीनों मुझे दे देते ।

अब आप ही बताओ भगवन ,

इस महंगाई के जमाने ने भी रुला दिया

अब मैं तीन – तीन बीबीयाँ कैसे पालता ।

सो सोचा , सनी से ही काम चला लूँगा ।

और इस ठंड में आप भी डुबकियां लगा लगा कर थक गये होंगे ।

जाइये विश्राम करिए ।

छपाक …

एक आवाज आई ।

प्रभु बेहोश होकर पानी में गिर गए थे ।

गुरूजी सनी का हाथ थामे सावधानीपूर्वक धीरे – धीरे नदी पार कर रहे थे ।
😆😃😆😃😄😉😁😀😂😗😶😛😜😊😋😏😎😚

🎀🎁शुभ धनतेरस🎁🎀
🎊🎉🎇🎊🎁🎁🎆🎆🎊🎇🎇
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से🎌
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
💛💜🎆🎇💜🎆💕🎆💜🎁💜🎉🎆💛
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें!
💜💛💘💟🎇🎇🎆🎉🎁🎆💟💘💛💜
आपको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
💘🎆🎇🎉🎁🎀🌹🙏🙏

🎀🎁शुभदीपावली 🎁🎀
🎊🎉🎇🎊🎁🎁🎆🎆🎊🎇🎇
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से🎌
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
💛💜🎆🎇💜🎆💕🎆💜🎁💜🎉🎆💛
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें!
💜💛💘💟🎇🎇🎆🎉🎁🎆💟💘💛💜
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
💘🎆🎇🎉🎁🎀🌹🙏🙏

धनतेरस की आपको एवं आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।
🌲🙏🏻🌹🌹🙏

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये……….

बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली.

छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली……….!!

बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,

छोटी हो तो चुपचाप पैसे निक

Show More

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये……….

बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली.

छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली……….!!

बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,

छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली………!!

छोटी हो या बड़ी, छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली,

एक बहन होनी चाहिये…….!!

बड़ी हो तो,  गलती पे हमारे कान खींचने वाली,

छोटी हो तो अपनी गलती पर,

साँरी भईया कहने वाली…

खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये..!!

पत्नी ऊँचे स्टूल पर चढ़कर सफाई करते हुए, जोर-जोर से गाना गा रही थी...

*अगर तुम मिल जाओ, जमाना छोड़ देंगे हम*😜😜

पति पीछे से बोला...

*अगर तुम गिर जाओ,दूसरी ढूंढ लेंगे हम*😜😜

एक महिला के व्रत से प्रसन्न होकर भगवान प्रगट हुए और उस महिला से वर माँगने को कहा

उस महिला ने कहा "मेरा पति मेरे बिना कहीं न जाए"

और कुछ?

"मेरे पति के जीवन में मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ न हो"

और कुछ?

"उस

Show More

एक महिला के व्रत से प्रसन्न होकर भगवान प्रगट हुए और उस महिला से वर माँगने को कहा

उस महिला ने कहा "मेरा पति मेरे बिना कहीं न जाए"

और कुछ?

"मेरे पति के जीवन में मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ न हो"

और कुछ?

"उसे नींद तभी आये जब मैं उसके बगल में होऊं"

और कुछ ??

"जब सुबह उसकी आँख खुले वो सबसे पहले मुझे देखे"

और कुछ ????

"अगर मुझे एक छोटी सी खरोंच भी आ जाए तो मेरा पति दर्द से कराह उठे"

और कुछ ????

"बस भगवान"

तथास्तु

और वो औरत एक स्मार्ट फोन में बदल गयी😜

Deepavali ka yeh pyara tyohaar,
Jeevan me laye aapke khushiya apaar,
Lakshmiji viraaje aapke dwar,
Shubhkamna hamari karein sweekar!
Diwali Ki Bahut Bahut Badhai!

May in this Diwali, you be blessed with Good fortune, Wealth, Prosperity, and Happiness. Wish you and your family a very Happy Diwali.

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,
भाई दूज की शुभ कामनायें..!!

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब,
भाई दूज की शुभ कामनायें..!!

क्या खूब लिखा है एक गरीब कुम्हार ने,🙏


बना कर दिये मिट्टी के,
जरा सी आस पाली है,
खरीद लो मेहनत मेरी,
मेरे घर भी दिवाली है,🙏

इस धनतेरस कुछ ख़ास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरों-मोती का बना आपका ताज हो,
मिट जायें सब मुश्किलें, सब कुछ आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपके लिए ख़ास हो…
धनतेरस की शुभ कामनायें

सोने का रथ, चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई!
धनतेरस की शुभ कामनायें

बात करने के तरीके:-

भगवान से:- हाथ जोड़ के,आंख भर के
गुरुदेव से:- नजर झुका के
माँ से:- खुलकर
पिता से:- आदर से
भाई से:- दिल खोल के
बहन से:- प्यार से
बच्चों से:- दुलार से
दोस्तों से:- हंसी मजाक से

        और ...

घरवाली से :- ? ? ? ? ?
.
.
.
.
.
.
घरवाली से बात करने के तरीके की खोज चालू है.....
😃😃🤣🤣😝😝😅😅😂😂

नदी ने कब होना चाहा समंदर,
वो बस बहती रही
अनजाने से गीत को
लिये अपने अंदर.
किनारे के बंधनों में
बंधी सी लेकिन
अपने आप में मुक्त
बहती रही है निरंतर,
उसके बहाव में ही
टूटती रही हैं न जाने
कितनी राह की

Show More

नदी ने कब होना चाहा समंदर,
वो बस बहती रही
अनजाने से गीत को
लिये अपने अंदर.
किनारे के बंधनों में
बंधी सी लेकिन
अपने आप में मुक्त
बहती रही है निरंतर,
उसके बहाव में ही
टूटती रही हैं न जाने
कितनी राह की चट्टानें
और घुलती रही है उसके
सर्वग्राही जल में
प्रतिपल नयी आशा
अंबर से उतरकर.
युगों से वो नदी
यही कहती रही है
कि मुक्ति एक ही है -
न रुकना, न अटकना
बहते रहना निरंतर...

पति का गाने को मन करे , तो पत्नी का जवाब 


पति ....आंसू भरी हैं ,यह जीवन की राहें , कोई उनसे कहदे हमें भूल जाएँ
पत्नी ...... आप खुद ही कह दो, आप के पैरों में मेहँदी लगी है? कोई काम करके राज़ी नहीं .
   
पति .

Show More

पति का गाने को मन करे , तो पत्नी का जवाब 


पति ....आंसू भरी हैं ,यह जीवन की राहें , कोई उनसे कहदे हमें भूल जाएँ
पत्नी ...... आप खुद ही कह दो, आप के पैरों में मेहँदी लगी है? कोई काम करके राज़ी नहीं .
   
पति .... तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती ,नज़ारे हम क्या देखे .
पत्नी ...... अजी आपकी निगाह कमज़ोर है , चैक करवाओ .

पति ... न कजरे की धार  , ना मोतियों का हार . फिर भी तुम कितनी सूंदर हो.
पत्नी ...... खरीद कर कुछ देना नहीं ,बाते बहुत आती हैं.?

पति .... मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोये.
पत्नी ..... यह तो शादी से पहले सोचना था .  मै तो बर्बाद ना होती

Aunty : शादी हो गई तेरी?
Girl : जी आंटी जी..😘

Aunty : लड़का क्या करता हैं??
Girl : वही, जो अंकल आपके साथ करते हैं😜😝😝

अखंड गोद रहे सबकी, अगनॉं में किलकारी गूँजती रहे , मॉं की कोख और बाप का दुलार अमर रहे,

नाती पोतो से घर गुलज़ार रहे, हे अहोई माता सब बच्चों पर कृपा रखना।                                 

हर मुसीबत से बचा दुलारों को,बुरी नज़र से भी दूर रखना, संतान सुख देकर सबको, हमारी पूजा भी अखंड रखना

🙏 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बोलो अहोई माता की जय
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

एक मेहबूब बेपरवाह

और....एक मोहब्बत बेपनाह,

दोनों काफ़ी है...

सुकून बरबाद करने को...!

👌किसी शायर ने मौत को क्या खूब कहा है;
.
. .. जिंदगी मे २ मिनट कोई मेरे पास ना बैठा.. , आज सब मेरे पास बैठे जा रहे थे.. .
.
. .. कोई तौहफा ना मिला आज तक.. , और आज फूल-ही-फूल दिये जा रहे थे.. .
.
. .. तरस गये थे हम किसी एक हाथ

Show More

👌किसी शायर ने मौत को क्या खूब कहा है;
.
. .. जिंदगी मे २ मिनट कोई मेरे पास ना बैठा.. , आज सब मेरे पास बैठे जा रहे थे.. .
.
. .. कोई तौहफा ना मिला आज तक.. , और आज फूल-ही-फूल दिये जा रहे थे.. .
.
. .. तरस गये थे हम किसी एक हाथ के लिये.. , और आज कंधे पे कंधे दिये जा रहे थे.. .
.
. .. दो कदम साथ चलने को तैयार न था कोई.. , और आज काफिला बन साथ चले जा रहे थे.. .
.
. .. आज पता चला मुझे कि "मौत" कितनी हसीन होती है.. . कम्बख्त. . . हम तो यूँही 'जिंदगी' जीये जा रहे थे.. . .............!!👌

" सुहागन दे करवा , ,......
सुहागन ले करवा.........."

सुबह सवेरे उठ के.......
करवा माता धयाये.......
नहा धो कर वसत्र पहन ले.....
जो पिया को भाये.......

सुहागन ले करवा.....
सुहागन दे करवा......

चूड़ी बिंदी लिपस्टिक लगा कर...
हो जाऔ तैयार....

Show More

" सुहागन दे करवा , ,......
सुहागन ले करवा.........."

सुबह सवेरे उठ के.......
करवा माता धयाये.......
नहा धो कर वसत्र पहन ले.....
जो पिया को भाये.......

सुहागन ले करवा.....
सुहागन दे करवा......

चूड़ी बिंदी लिपस्टिक लगा कर...
हो जाऔ तैयार.....
करवाचौथ मनाऔ.........
और पाऔ पति का प्यार........

सुहागन दे करवा.........
सुहागन ले करवा........

सोने का तेरा दीवला......
चाँदी की तेरी बाती.....
सौभाग्य तू पाये.........
प्यार बढ़े दिन राती........

सुहागन दे करवा.......
सुहागन ले करवा.......

व्रत रख के कहानी सुनके...
चाँद को देवे अरक.......
करवा माता कृपा करे.....
करदे घर को स्वरग............

सुहागन दे करवा.......
सुहागन ले करवा.......,,

☀ 👩👸👩👸👩 ☀

*"प्राचीन स्वास्थ्य दोहावली"*

पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!

धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!
दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!

ऊर्जा मिलती है बहुत, पि

Show More

*"प्राचीन स्वास्थ्य दोहावली"*

पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!

धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!
दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!

ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!
कब्ज खतम हो पेट की, मिट जाए हर पीर!!

प्रातः काल पानी पिएं, घूंट-घूंट कर आप!
बस दो-तीन गिलास है, हर औषधि का बाप!!

ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!
करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!!

भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!
चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!!

प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस!
सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश!!

प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार!
तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवें द्वार!!

भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!
डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !!

घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर!
एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!!

अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!
पानी पीजै बैठकर, कभी न आवें पास!!

रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय!
सौगंध राम की खाइ के, तुरत छोड दो चाय!!

सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश!
भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुरेश!!

देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल!
अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल^^

दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ!
बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ!!

सत्तर रोगों कोे करे, चूना हमसे दूर!
दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर!!

भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ!
पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड!!

अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल!
यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल!

पहला स्थान सेंधा नमक, पहाड़ी नमक सु जान!
श्वेत नमक है सागरी, ये है जहर समान!!

अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग!
आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग!!

फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर!
ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर!!

चोकर खाने से सदा, बढती तन की शक्ति!
गेहूँ मोटा पीसिए, दिल में बढे विरक्ति!!

रोज मुलहठी चूसिए, कफ बाहर आ जाय!
बने सुरीला कंठ भी, सबको लगत सुहाय!!

भोजन करके खाइए, सौंफ, गुड़, अजवान!
पत्थर भी पच जायगा, जानै सकल जहान!!

लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान!
तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान!

चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे !
ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे !!

सौ वर्षों तक वह जिए, लेते नाक से सांस!
अल्पकाल जीवें, करें, मुंह से श्वासोच्छ्वास!!

सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान!
घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान!!

हृदय रोग से आपको, बचना है श्रीमान!
सुरा, चाय या कोल्ड्रिंक, का मत करिए पान!!

अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर!
नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर!!

तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग!
मिट जाते हर उम्र में,तन में सारे रोग। 🌸

करवाचौथ चाँदों की तुलना ही नहीं
भावनाऔं का अर्पण भी है
यह केवल निराहार व्रत नहीं
प्यार और समर्पण भी है...!!!

पप्पू भाई ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी !

जज :-- तुम्हें तलाक क्यों चाहिए ?

पप्पू:-- मैं बीवी को और सहन नहीं कर सकता जज साहब ! रोज रात को वो निकलती है और एक डांस-बार से दूसरे डांस-बार, दूसरे डांस-बार से तीसरे डांस-बार.....! ऐसे वो सारे डांस-बारों के चक्कर लगाती, आधी रात को घर लौटती है !

.
जज :-- लेकिन आपकी बीवी ऐंसा क्यों करती है ?

पप्पू :-- वो मुझे ढूँढती है, जज साहब !

🤣🤣🤣🤣🤣🤣

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard