loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 14

5804 Messages

जेठालाल – अरे दया, रात को मोबाईल 📱 चार्जिंग में मत रखा करो,

कभी बैटरी ब्लास्ट 💥 हो जायेगी ।

दया – अरे टपु के पापा, आप टेंशन ना ले,

मैं बैटरी निकाल के चार्जिंग में रखती हुँ🤪😝🤣🤣

दया का दिमाग तो चाचा चौधरी से भी तेज चलता है । 😋😛

संता डॉक्टर 👨‍⚕️ से – डॉक्टर साहब, मेरी प्रोबलेम😢 है कि,

खाना🍲 खाने के बाद भूख नहीं लगती😄

सोने 😴 के बाद नींद नहीं लगती😅

पानी 💧 पी लूँ तो प्यास नहीं लगती🤣

आप बताईये मैं क्या करूँ

डॉ. – रात 🌚 को सूरज 🌞 की रोशनी में आँख 👀 खोलकर सो जाओं, ठिक हो जायेगा ।😜😂

LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया.
गुस्से से पिता: यह क्या है?
बच्चा: पिताजी, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो हो गए थे इसलिये उसने मून दे दिया
😂😂😂😂😂😂

Girl होटल में गई .....
खाने का order किया.....
खाने के बाद bill pay किया......

फिर अचानक waiter के पास गई और उसे कहने लगी :

"ककड़ी के दो टुकड़े रोज़ आंखों के ऊपर रखा करो,

रात को मेथी पानी में भिगोकर सुबह छानकर पिया करो।"

Waiter ने है

Show More

Girl होटल में गई .....
खाने का order किया.....
खाने के बाद bill pay किया......

फिर अचानक waiter के पास गई और उसे कहने लगी :

"ककड़ी के दो टुकड़े रोज़ आंखों के ऊपर रखा करो,

रात को मेथी पानी में भिगोकर सुबह छानकर पिया करो।"

Waiter ने हैरान होकर पूछा कि यह सब आप मुझे क्यों बता रहे है ?

Girl ने कहा :

मुझे किसी ने कहा था कि बिल पे करने के बाद waiter को कुछ ना कुछ Tip ज़रूर देना।

😂😂😂😳😛😁😂😂😂
वेटर अभी कोमा में है 😜

Boss ने सभी employees के सामने पानी मे पत्थर फैंका
ओर पूछा कि पत्थर क्यो डूब गया।
एक ही जवाब हर बार मिला
Sir पत्थर भारी है सो डूब गया।
फिर Boss ने अपने प्रिय चमचे से पूछा।

उसने बहुत सुदंर जवाब दिया
Sir, मुझे तो सिर्फ एक ही बात समझ आई कि....... आपने जिसको छोड़ दिया, वह डूब गया ....
......

*ऐसे ही हरामखोर नौकरी में तरक्की करते हैं*
😝😝😝😬😬😬🤣

महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिलती है,
मिलना न सही जुदाई तो मिलती है,
कौन कहता इश्क़ में कुछ नहीं मिलता?
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है।

*आज मौसम कितना खुश गवार हो गया*
*खत्म सभी का इंतज़ार हो गया*
*बारिश की बूंदे गिरी कुछ इस तरह से*
*लगा जैसे*
*आसमान को*
*ज़मीन से प्यार हो गया...*😘

*कल तक उड़ती थी रेत चेहरे पर*
*आज पैरों से लिपट गयी**
*चन्द बूँदें क्या बरसीं बरसात की**
*धूल की फ़ितरत ही बदल गयी****

Welcome मानसून 🌈

Khuda Ne Jab Tujhe Banaya Hoga,
Ek Suroor Sa Uske Dil Mai Aaya Hoga,
Socha Hoga Kya Dunga Tohfe Mai Tujhe,
Tab Jake Usne Mujhe Banaya Hoga

आँखों से दूर दिल के करीब था मै उसका वो मेरा नसीब था
ना कभी मिला ना कभी ज़ुदा हुआ रिश्ता हम दोनों का कितना अज़ीब था

सांस लेने से तेरी याद आती है, सांस न लूँ तो भी मेरी जान जाती है,
मैं कैसे कह दूं कि बस मैं सांस से जिंदा हूँ, ये सांस भी तो तेरी याद आने के बाद आती है।

जो प्यार करतें है वो बड़े अजीब होतें हैं, उन्हें खुशी के बदले गम नसीब होते है,
न करना तू प्यार कभी किसी से, क्योंकि प्यार करने वाले बड़े बदनसीब होतें है।

तू चली आये ज़िन्दगी में बस यही आस रहती है,
इन निगाहों को बस तेरे चेहरे की प्यास रहती है,
मुझे ज़िन्दगी में कुछ और पाने की ख्वाइश नही है,
लेकिन इन धड़कनों को बस तेरी तलाश रहती है।

तेरी यादों की महक इन हवाओं में है,
तेरे प्यार की महक इन फ़िज़ाओं में है,
ऐसा न हो दर्द हद से गुजर जाए,
आजा तेरा इंतेज़ार मेरी निगाहों में है।

तुम क्यों मुझे छोड़ गए मेरा दिल क्यों तोड़ गए
चाहा था मैंने तो सिर्फ तेरा साथ, इस भीड़ मे तन्हा क्यों कर गए

मेरी क्या ख़ता है तू मुझे सजा देदे,
क्यों तेरे अंदर इतना दर्द है इसकी तू वजह देदे,
कुछ देर हो गयी तुझे याद करने में मुझसे,
लेकिन मुझे छोड़ कर न जाने का इशारा देदे।

लोग मेरी मुस्कान का राज पुछते हैं क्योंकि मैंने कभी दर्द की नुमाइश नहीं की

जिंदगी से जो मिला कबूल किया किसी चीज की फरमाइश नहीं की

मुश्किल है समझ पाना मुझे क्योंकि जीने के अलग है अंदाज मेरे

जब जहां जो मिला अपना लिया ना मिला उसकी ख्वाहिश नहीं की।

तुम🙍‍♀👈हमारे दिल 💖के करीब 👏हो,🌻

दूर😢होके भी हमें👨‍💼 👈अजीज़💝 हो,😙😙

दुआओं 🎻में याद 💌कर लेना 👨‍💼हमें भी कभी ,✔

शायद 🙍‍♀आप की, दुआ🎶 में 👨‍💼हमारा नसीब हो…✔

छोड़ तो दूँ मैं लिखना अभी के अभी...
मगर किसी की सांसें चलती है लफ्जों से मेरी...

वो बोलते रहे, हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था, हम लब्ज़ो में ढूंढते रहे

💞आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,

अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते💞

कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,
और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते.

💕 ज़हर भी है...एक दवा भी है इश्क़,
तुझसे और तुझ तक...मेरी रज़ा है इश्क़

जिस्म छू कर तो...हर कोई एहसास पा जाए,
रूह तक महसूस हो...वो नशा है इश्क़

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करीये हमसे मिलने का,
आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी..!!

विभिन्न शोहरों की पत्नियां उनसे कैसे लड़ती है़ 😗

Pilot's wife                   ज्यादा मत उड़ो
Teacher's wife              मुझे मत सिखाओ
Painter's wife               थोबड़ा रंग दूंगी
Dhobi's wife &n

Show More

विभिन्न शोहरों की पत्नियां उनसे कैसे लड़ती है़ 😗

Pilot's wife                   ज्यादा मत उड़ो
Teacher's wife              मुझे मत सिखाओ
Painter's wife               थोबड़ा रंग दूंगी
Dhobi's wife                धो दूंगी
Actor's wife                 ज्यादा नाटक मत करो
Dentist's wife              बत्तीसी तोड़ दूंगी
Marwadi's wife             हिसाब से रहो
Engineer's wife            सारे पुर्जे ढ़ीले कर दूंगी
Architect's wife            ढ़ंग से रहो वरना थोबड़े का डिजाईन बदल दूंगी
Sunar's wife                एक जड़ दूंगी
Pandit's wife                घंटी बजा दूंगी
Musicians wife              ढोल बजा दूंगी
Driver's wife                ब्रेक लगा दूंगी
Builders wife               ईंट से ईंट बजा दूंगी
Doctors wife               सही इलाज कर दूंगी
Advocate ki wife         अपनी वकालत कोर्ट तक ही सीमित रखो....

And the Best one.....

Admin ki wife        :     ग्रुप डिलीट कर दूंगी....😡

अजीब सी हालत हो गयी है तेरे जाने के बाद।😭😭😭

भूख नहीं लगती खाने के बाद। 😢😂

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard