एक नगर में एक मशहूर चित्रकार रहता था । चित्रकार ने एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनाई और उसे नगर के चौराहे मे लगा दिया और नीचे लिख दिया कि जिस किसी को , जहाँ भी इस में कमी नजर आये वह वहाँ निशान लगा दे । जब
झुकजा श्याम चरण में प्यारे,
और कहीं ना झुकने देगा..
मन में है विश्वाश जो पक्का,
काम कभी ना रुकने देगा..
जय श्री श्याम।।।
😎😎😎हाथ में टच फ़ोन📱, बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है.😎😎
क्यों सताते हो मुझे तुम मेरे भी जज़्बात है,
मुझ पे भी नन्हा सा दिल है मेरे भी अहसास है।
छिड़क कर गंगा का पानी दे दो इनको मुक्ति अब,
खत नहीं है ये तो मेरी रूह की आवाज़ है!!
🌹 *एक लघु कथा*🌹
*एक गर्भवती स्त्री ने अपने पति से कहा, "आप क्या आशा करते हैं लड़का होगा या लड़की?"*
*पति-"अगर हमारा लड़का होता है, तो मैं उसे गणित पढाऊगा, हम खेलने जाएंगे, मैं उसे मछली पकड़ना सिखा
संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा- पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ...
"कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन"
पप्पू- राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का काम कर रही है...
गुरूजी- मूर्ख, ये अर्थ नही होता है. चल इ
एक हसीन लडकी राजा के दरबार में डांस कर रही थी...
( राजा बहुत बदसुरत था )
लडकी ने राजा से एक सवाल की इजाजत मांगी
राजा ने
🌷🕉🌷 कागज 🌷🕉🌷
राधिका और नवीन को आज तलाक के कागज मिल गए थे। दोनो साथ ही कोर्ट से बाहर निकले। दोनो के परिजन साथ थे और उनके चेहरे पर विजय और सुकून के निशान साफ झलक रहे थे। चार साल की लंबी लड़ाई के ब
एक महिला रोज मंदिर जाती थी ! एक दिन उस महिला ने पुजारी से कहा अब मैं मंदिर नही आया करूँगी !
इस पर पुजारी ने पूछा -- क्यों ?
तब महिला बोली -- मैं देखती हूँ लोग मंदिर परिसर में अपने फोन से अपने व्यापार की