☘☘🍁🍁🌺🍁🍁☘☘
🌻🌞 आज का सुविचार 🌞🌻
*"प्रेम" या "सम्मान" का भाव सिर्फ उन्हीं के प्रति रखिएगा।*
*"जो आपके "मन" की भावनाओं को समझते हैं।*
*"कहते है कि*----
*जलो वहाँ , जहाँ जरूरत हो।*
*"उजालों" में "चिरागों" के मायने नहीं होते।*
🌻🌞।। ।। 🌞
*आपका दिन मंगलमय हो*
अधरन पर मुरली सजे,
चक्र सुदर्शन हाथ ।
मोर मुकुट सजे शीश पर,
तू ही जग का नाथ ।
कभी ना डूबे वो बीच मंझधार
जिसके सिर पे हो तेरा हाथ।।
*🙏!! जय श्री कृष्णा !!🙏*
कंप्यूटर एग्जाम में पूंछा गया प्रश्न :
"Program" किसे कहते हैँ?
एक होशियार बच्चे ने उत्तर देकर दिल जीत लिया ....
सर "दारू पीने की ब्यवस्था" को प्रोग्राम कहते हैँ 😝😝😄😜
दादी माँ विलाप कर रही थी...
क्योंकि दूसरी संतान भी पोती ही हुई थी,
पड़ोसन ने समझाया-
क्या फर्क पड़ता है कि लड़की हो या लड़का...
दादी माँ ने एक ठंडी साँस ली और बोली-
मैं भी जानती हूँ कि बेटियाँ लक्ष्मी होती हैं,
लेकिन मुझे दुख सिर्फ इतना है कि अगर मेरी बहू को बहू नहीं मिली. . .
तो उसे सास बनने का दर्द कब महसूस होगा...???
रिश्ता वही सोच नयी..😂😂😂
एक दिन बंटी अपने घर में बैठकर खाना खा रहा था.
बंटी (अपनी बीवी से)- तुम्हारे इस मटर-पनीर में पनीर तो नजर ही नहीं आ रहा है.
बीवी (मुस्कराकर)- कभी आपने गुलाब जामुन में गुलाब और जामुन देखा है क्या?
बंटी- नहीं देख है
बीवी- भगवान का शुक्र मनाइए कि आपको इस आइटम में कम से कम एक चीज तो नजर आ रही है.
अध्यापक - बिजली क्या है ?
छात्र - बिजली सरकार की चरित्रहीन पुत्री है वह कभी भी,
बिना किसी को बताए चली जाती हैं,
यहाँ तक कि आधी रात को भी.
अध्यापक - तुम्हारे चरण कहाँ हैं प्रभु
😂😃😃😄
नर्सरी के एक बचे ने एग्जाम में आंसर शीट पे सुसु कर देता है।
टीचर ने पूछा : तुमने ऐसा क्यों किया ?
बचा : मम्मी ने बोलै था की
जो पहले आये उससे कर देना पेपर में
अभी रास्ते में मुझे एक आदमी 👱♂️ मिला और पूछा –
ये डोसीमा का दवाखाना 🏥 कहां है ?
मैं भी सोच 🤔 में पड़ गया कि, साला
लेडिज 👩 का दवाखाना सुना है,
बच्चों 👶 का दवाखाना भी सुना है ।
पर ये डोसीमां 👵 का दवाखाना कहां होगा ?
फिर बाद में उसने मुजे Address लिखी हुई पर्ची बताई तो उस पर लिखा हुआ था –
“डॉ. सीमा का दवाखाना”