loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 14

5804 Messages

☘☘🍁🍁🌺🍁🍁☘☘
🌻🌞 आज का सुविचार 🌞🌻

*"प्रेम" या "सम्मान" का भाव सिर्फ उन्हीं के प्रति रखिएगा।*
*"जो आपके "मन" की भावनाओं को समझते हैं।*
*"कहते है कि*----
*जलो वहाँ , जहाँ जरूरत हो।*
*"उजालों" में "चिरागों" के मायने नहीं होते।*

🌻🌞।। ।। 🌞
*आपका दिन मंगलमय हो*

अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं

एक आदमी अपने दोस्त के घर गया डोरबेल बजाई ..

डिंग डोंग. टिंग टोंग

एक बच्चा बाहर आया

आदमी- बेटा पापा घर पर हैं?

बच्चा- अंकल पापा तो बाजार गए हैं!

आदमी- चलो बड़े भाई को बुला दो?

बच्चा- जी वो क्रिकेट खेलने गय

Show More

एक आदमी अपने दोस्त के घर गया डोरबेल बजाई ..

डिंग डोंग. टिंग टोंग

एक बच्चा बाहर आया

आदमी- बेटा पापा घर पर हैं?

बच्चा- अंकल पापा तो बाजार गए हैं!

आदमी- चलो बड़े भाई को बुला दो?

बच्चा- जी वो क्रिकेट खेलने गया है!

आदमी- बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?

बच्चा- जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं!

आदमी गुस्से में- तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।

बच्चा- जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं!
😝😝😝

😝😝😝😝😝😝
पति-पत्नि दोनों खाना खा रहे थे...!!!
खाना खा के पति उठा और अपनी थाली धो दी...!!!
🐝🐝🐝

पत्नीे उसकी तरफ गुस्से से देखते हुए बोली,"कर दिया ना इज़्ज़त का फालूदा... हम घर पर नहीं... होटल में है...!!!
😂😂😂😂😂

अधरन पर मुरली सजे,
चक्र सुदर्शन हाथ ।
मोर मुकुट सजे शीश पर,
तू ही जग का नाथ ।
कभी ना डूबे वो बीच मंझधार
जिसके सिर पे हो तेरा हाथ।।

*🙏!! जय श्री कृष्णा !!🙏*

अब के सावन मेँ शरारत ये मेरे साथ हुई
हमारा घर छोङ सारे आगंन मेँ बरसात हुई

कंप्यूटर एग्जाम में पूंछा गया प्रश्न :

"Program" किसे कहते हैँ?

एक होशियार बच्चे ने उत्तर देकर दिल जीत लिया ....

सर "दारू पीने की ब्यवस्था" को प्रोग्राम कहते हैँ 😝😝😄😜

संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया ….कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया ,

संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापिस आया और बोला ” साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है “

😄😄😄

दादी माँ विलाप कर रही थी...
क्योंकि दूसरी संतान भी पोती ही हुई थी,

पड़ोसन ने समझाया-
क्या फर्क पड़ता है कि लड़की हो या लड़का...

दादी माँ ने एक ठंडी साँस ली और बोली-
मैं भी जानती हूँ कि बेटियाँ लक्ष्मी होती हैं,
लेकिन मुझे दुख सिर्फ इतना है कि अगर मेरी बहू को बहू नहीं मिली. . .
तो उसे सास बनने का दर्द कब महसूस होगा...???

रिश्ता वही सोच नयी..😂😂😂

कुछ लड़कियां तो इतनी टेलेंटेड होती है कि

स्माइल दे दे कर बेचारे

पानी पूरी वाले को गिनती भुला देती है
😇😭😜😄😳😳😳😄😜😇

एक दिन बंटी अपने घर में बैठकर खाना खा रहा था.
बंटी (अपनी बीवी से)- तुम्हारे इस मटर-पनीर में पनीर तो नजर ही नहीं आ रहा है.
बीवी (मुस्कराकर)- कभी आपने गुलाब जामुन में गुलाब और जामुन देखा है क्या?
बंटी- नहीं देख है
बीवी- भगवान का शुक्र मनाइए कि आपको इस आइटम में कम से कम एक चीज तो नजर आ रही है.

तेरे दामन की पाकी को वो दाग भी लगा सकता है।
हर बढ़ता हुआ हाथ............... सहारा नही होता...

पति-पत्नी 👱👸

कार से 🚘 किसी शादी मे जा रहे थे. रास्ते मे कार पंक्चर हो गयी.

पति उतरा और टायर 📀बदलने के काम पर लग गया.

पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी.

सुनिये उसका भुनुर भुनुर-

🙆देख कर तो चला ही न

Show More

पति-पत्नी 👱👸

कार से 🚘 किसी शादी मे जा रहे थे. रास्ते मे कार पंक्चर हो गयी.

पति उतरा और टायर 📀बदलने के काम पर लग गया.

पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी.

सुनिये उसका भुनुर भुनुर-

🙆देख कर तो चला ही नही सकते हो
🙅नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढा दी
💁पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया
🙋पता नही कैसे ड्राईवर हो
🙋बीवी को बिठाकर भी रफ चलाते हो
💁जरूर नजर इधर उधर होगी
🙅पता नही किसने तुमको लाईसेंस दिया
🙆एक काम ठीक से कर नही सकते
🙆पता नहीं स्टेपनी ठीक है भी कि नहीं
🙅अब शादी मे भी देर से पहुँचेंगे
💁सोंचा था मेरी नयी साड़ी से सब जलेगी
🙋अब तो वरमाला के बाद ही पहुँचेंगे
💁तुमसे तो मेरी कोई खुशी देखी नही जाती
🙅कुछ कहोगे भी कि गूँगे ही बने रहोगे
🙆मेरी तो किस्मत ही फूटी थी कि तुम मिले

इतने मे एक साइकिलसवार 🚲 आकर रूका और पूछा-भाई साहब कुछ मदद करूँ?

पति- भाई तू इस मैडम से थोड़ी देर बात कर ले.................

तो मैं ये टायर📀 लगा लूँ

😫😫😫😫😫😝😝😝

अध्यापक - बिजली क्या है ?

छात्र - बिजली सरकार की चरित्रहीन पुत्री है वह कभी भी,

बिना किसी को बताए चली जाती हैं,

यहाँ तक कि आधी रात को भी.

अध्यापक - तुम्हारे चरण कहाँ हैं प्रभु

😂😃😃😄

मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,🌹💘
इंतजार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं ।

👌NICE LINE👌                                                                     
रिश्ता वो नहीं होता जो
 &nbs

Show More

👌NICE LINE👌                                                                     
रिश्ता वो नहीं होता जो
        दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है,जिसे
           दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई
           अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे
         दिल से अपनाया जाता है...
!!GOOD  MORNING!!

बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि
बेटी भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा।
अब पता चला कि... वो  वजन  की बात कर रहा था !
😥😥🙄🙄😂😂😂

रिहा हो कर लौटा जब वो बिना जुर्म की सजा पाकर,
सारे परिंदे रिहा कर दिए उसने अपने घर आकर ।

👱 बच्चा:- मम्मी गांधीजी👶 के सर पर बाल क्यो नही थे ????

मम्मी:- क्योकीं बेटा वो केवल सत्य बोलते थे….

बच्चा :- अब समझ मे आया की तुम औरतो 👩के बाल लम्बे क्यु होते है….

😜😝😝😝😝😝😝😝😝😝

आज एक साल बाद उसे देखा
बिलकुल वैसी की वैसी ही थी
तय कर लिया कि

अब दूसरी के चक्कर मे नहीं पड़ूंगा

इस साल इसी पुरानी छतरी को ही
इस्तेमाल करुंगा।😜😃😃☔

नर्सरी के एक बचे ने एग्जाम में आंसर शीट पे सुसु कर देता है।

टीचर ने पूछा : तुमने ऐसा क्यों किया ?

बचा : मम्मी ने बोलै था की

जो पहले आये उससे कर देना पेपर में

शादी की चौथी सालगिरह पर,  पति- आज कुछ नया करते हैं
पत्नी- आज कोई फिल्म देखें क्या?,  पति- कौन सी?
पत्नी- कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है
पति- ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो

कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है के
.
.

मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हु। ??
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

अभी रास्ते में मुझे एक आदमी 👱‍♂️ मिला और पूछा –

ये डोसीमा का दवाखाना 🏥 कहां है ?

मैं भी सोच 🤔 में पड़ गया कि, साला

लेडिज 👩 का दवाखाना सुना है,

बच्चों 👶 का दवाखाना भी सुना है ।

पर ये डोसीमां 👵 का दवाखाना कहां होगा ?

फिर बाद में उसने मुजे Address लिखी हुई पर्ची बताई तो उस पर लिखा हुआ था –

“डॉ. सीमा का दवाखाना”

पल भर में जमाने भर के गम भुलाने को,
हसरतों से देखती हैं निगाहें मयखाने को!

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard