नहीं ठीक इतना भी लालच मियाँ।
तलब में सुराही की प्याले गए।।
मुड़ी नर्तकी सी उधर जिंदगी,
जिधर चंद सिक्के उछाले गए।
आशा बस इतनी सी... कि दीदार तेरा हो
रोम रोम में "श्याम"... बस प्यार तेरा हो।
बीत जायें चाहे... लाखों घड़ियां "श्याम"
पर हर घड़ी इन अंखियों में... बस इंतजार तेरा हो।।
🙋♂ जय श्री श्याम 🙋♂
दुध, दही, छाछ माखन, घी
सब एक ही कुल के हो कर भी
सबकी कीमत अलग अलग है
क्योंकि "श्रेष्ठता" जन्म से नही, बल्कि अपने कर्म,अपनी कला, और अपने गुणोंं से प्राप्त होती है!!
🌹🙏🏻 Good Morning 🙏🏻🌹
मरीज: उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये।
डॉक्टर: शादी कर लो।
मरीज: इससे उम्र लम्बी हो जायगी?
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे…
लम्बी जिन्दगी की चाहत खत्म हो जायेगी…
बची जिन्दगी लम्बी लगने लगेगी।
💞 *सब से कठिन काम है*
*सब को खुश रखना ।*
*"सब से आसान काम है"*
*सब से खुश रहना । 💞💞
*सु-प्रभात 💐💐
गाय और बिल्ली दोनों बहने है
अब आप सोच रहें होंगे कि कैसे?
ज्यादा मत सोचो
मैं कहता हूँ ना
गाय माता होती है और बिल्ली मौसी
बोला था ना कसम से बचपन से बुद्धिमान हूँ
पर कभी घमंड नहीं कि
*कुछ गम, कुछ ठोकरें, कुछ चीखें उधार देती है*
*कभी-कभी जिंदगी, मौत आने के पहले ही मार देती है...*
उनके लिये सवेरे नही होते
जो जिन्दगी मे कुछ भी पाने
की उम्मीद छोड चुके है,
उजाला तो उनका होता है
जो बार बार हारने के बाद
कुछ पाने की उम्मीद रखे है...!!
🍁💕 सु-प्रभात 🍁💕
ऐ मांझी तेरी कश्ती के तलबदार बहुत हैं,
इस पार बहुत हैं, उस पार बहुत हैं।
जिस शहर में बनाया है तूने शीशे का मकान,
उस शहर में पत्थर के खरीदार बहुत हैं।।
टीचर – बेटा तुम्हारे घर में सबसे छोटा कौन है?
बच्चा – मेरे पापा,
टीचर हैरान होकर बोला – बेटा वो कैसे?
बच्चा – क्यूंकि वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं …
टीचर बेहोश