मरीज - 😜 डॉक्टर से
डॉक्टर साहब आपको टाके लगाने आते हे?
😨 डॉक्टर हा!
मरीज- 😷यह लो मेरी चपप्ल
👡 मे लगा दो! 🙅
डॉक्टर बेहोश.....
😜😜😜😜😜😜
अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग पर चढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है..
टीचर – कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे.?
स्टुडेंट – वो कल हमारे यहां मंदिर में ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।
टीचर – ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?
स्टुडेंट – मतलब सुन्दर काण्ड था।
टीचर अभी भी सदमें है…
पति-पत्नी के जगडे में पत्नी कुछ बढ-चढकर बोल गई |
पति ने अपना अधिकार जताते हुए कहा – मैं कहता हूं , अपने शब्द वापस ले लो |
पत्नी बोली – नहीं लेती |
पति ने फिर गुस्से में कहा – आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो, मैं तुम्हें पांच मिनट का समय देता हूं |
पत्नी ने शांत भाव से पूछा – और अगर पांच मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो ?
पति ने कहा- अच्छा , तो तुम्हें कितना समय चाहिए ?
🤔
एक महिला तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही थी।
कंडक्टर:- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
महिला:- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर:- मैडम टिकट चाहे मत लो, पर गैप तो 9 महीने का रखो।
महिला:- कर्मफूटे,
बीच वाला जेठानी का है,
और ये वाला देवरानी का है!
तू टिकट काट
My sweetheart, you are all that I need, all that I want and all that will ever ask for. You are my joy and happiness.
बालक अपने पड़ोस में जाता है और दरवाजे की घंटी बजाता है.
महिला दरवाजा खोलती है.
महिला- बेटा क्या हुआ?
बालक- आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है.
महिला (मुस्कुरा कर उसका सिर सहलाते हुए कहती है)- अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?
बालक- कहा है कि अगर वो डायन न दे तो
सामने वाली चुड़ैल से ले आना.
एक बहू अपनी सास से कहती है मम्मी जी शीशी में इलायची खत्म हो गयी हैं मँगवा लीजियेगा
सास बोली बहू इलायची तेरी चाची सास का नाम है हमारे यहाँ बड़ों का नाम नहीं लेते हैं
बहू बोली ठीक है माँ जी आगे से ध़्यान रखूँगी अगली बार बहू ने ऐसा कहा कि सासू माँ के होश उड़ गये
मम्मी जी चाची जी खत्म हो गयी है।😁😁😁
When I was in school I used to ask a lot of questions.
One Day I asked our English teacher:
Well, in pronunciation we ignore some letters eg letter 'H' in Hour, Honest, Honor.. E.t.c, Why?
Teacher: Not ignoring, they are considered silent.
(I was even more confused).🤔🤔
During Lunch break teacher asked me to heat her packed lunch in the cafeteria.
I ate all the food and returned an empty container.
Teacher: What happened, I told you to go and HEAT my food??
Me: Mmmmh Madam I thought 'H' was silent
😜😜😜😜🤣
*निष्ठावान कर्मचारी* मतलब क्या ??
उत्तर: *तेजपत्ता*
कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे पहले उसे ही डाला जाता है
और..
उसी सब्जी को खाते समय सबसे पहले उसे ही खींचकर बाहर फेंका जाता है !!
😂😂😭😭😇😇
*चापलूस कर्मचारी* मतलब क्या ??
उत्तर: *हरा धनिया*
कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे बाद मे प्रस्तुत करने के समय डाला जाता है
और..
फिर सब्जी के सारे स्वाद का श्रेय उसे ही दिया जाता है !!
😀😀😜😜😂
अंगूरी भाभी :– सुनिए भरभूति जी, लड्डू के भैया ने हमरा बैंक में खाता खुलवा दिया है।😃
विभूति :-अच्छा भाभी जी कौन सी बैंक में ? 😂
अंगूरी भाभी :– “ए चड्डी फसी”बैंक में। 😂
विभूति बेहोश होते होते बचा,
फिर बोला :– भाभी जी… वो “ए चड्डी फसी” बैंक नहीं,
“एच डि ऍफ़ सी” बैंक होता है।😂
अंगूरी भाभी :– सही पकडे है।😝😜