पतिदेव बेडरूम में बैठकर लेपटाप पर काम रहे थे।
पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी
अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी, जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था।
पति झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया जिसमें लिखा था।
आते हुए फ्रिज में से पानी की ठण्डी बोतल उठाते लाना
तुम्हारी पत्नी
दादा (पोते से)- बेटा तेरी टीचर आ रही है, जा जा के छुप जा कही .
पोता- पहले तुम छुप जाओ बुढ़ऊ , क्योंकि तुम्हारी मौत के बहाने ही तो मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.😂😂😂
शिक्षक: भगवान राम वनवास के लिए कितने बजे निकले थे ?
विद्यार्थी : सर 9.15 बजे
शिक्षक: ऐसा कैसे कह सकते हो ?
विद्यार्थी : सर "वनवास" को उल्टा कर के पढ़िए। (सवानव)
उसके बाद से शिक्षक ने पढाना छोड़ कर रामकथा सुनाना शुरू कर दिया
😜😜😝😝😂😂😂
एक बार पति-पत्नी बस में यात्रा कर रहे थे,
पास ही एक हसीन युवती खड़ी थी।
एकाएक युवती ने घूमकर पति को तमाचा मारा
बदमाश! चुटकी क्यों काट रहा था।
बेचारा पति भौंचक्का रह गया बस से उतरने के,
बाद उसने अपनी बीवी से कहा राजू की माँ मैने उसे चुटकी नहीं काटी थी।
पत्नी : कोई बात नही तुम्हें सबक सिखाने के लिए मैंने ही उसे चुटकी काटी थी।
एक दिन गोलु अपने दोस्त भोलू के साथ साइकिल चला रहा था।
थोड़ी देर बाद गोलु छोड़कर चलाने लगा और भोलू से बोला: देखो, मेरे हाथ नहीं है।
फिर दोनों पांव खोल दिए और बोला : देख, मेरे पांव नहीं है।
तभी गोलु धड़ाम से नीचे गिरा ।
भोलू (हंसते हुए) : अब मजा आया ?
गोलु (उठते हुए) : देख यार, अब मेरे दांत नहीं हैं।
टीचर- अच्छा बच्चों बताओ कि
ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है?
पप्पू- गुरु जी, कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया तो सबका टिकट कट जायेगा
मास्टर बेहोश…
टीचर – बंटू तू खड़ा हो, मैं जो भी पूछूं फटाफट जवाब देना
बंटू – ठीक है मैम
टीचर – हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है ?
बंटू – फटाफट
बस हो गयी पप्पू की धुनाई