पति पत्नी से, “मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है. आई लव यू”
पत्नी ने रिप्लाई किया- मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूंगी
पति- बाहर खड़ा हूं, गेट खोल दे
आज नन्द जी के घर होने वाला है रात मे उजाला!
आज अश्टमिके दिन गोकुल मे आयेगा गोपाला!!
कहलायेगा नंदलाल करेगा ओ धमाल!
भाल पे तिलक लाल मन मोहिनि गाल!!
भरके रख दो माखण के थाल आने वाला है नन्दलाल!!
तेरी पल में झोली वो भर देगा🙏
दुख दर्द जिंदगी के वो हर लेगा🙏
चौखट पर दामन फैला कर तो देखो🙏
दुनिया से मन को हटा कर तो देखो🙏
आशा बस इतनी सी की दीदार तेरा हो
रोम रोम में कान्हा बस प्यार तेरा हो
बीत जायें चाहे..लाखों घड़ियां
पर हर घड़ी इन अंखियों में बस इंतजार तेरा हो
राधे राधे
जय श्री कृष्णा ..!!
💐जय जय श्री बांके बिहारी महाप्रभु
मालकिन को बाहर से चिल्लाने की आवाज़ आई ,
मालकिन – बहु कौन है बाहर,
बहु – माँ जी भिखारी था , मैंने भगा दिया ,
मालकिन गुस्से में – अरे कलमुँही मुझसे बिना पूछे भिखारी को भगा दिया , उसे जल्दी वापस बुला
बहु से जैसे ही भिखारी को बुलाया , भिखारी ख़ुशी से भगा हुआ वापस आया ,
मालकिन – सुन रे भिखारी इस घर की मालकिन मैं हूँ ,
ख़बरदार जो फिर से भीख माँगने आया ,
भाग यहाँ से
अच्छा वक़्त सिर्फ उसी का होता है,
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते !!
सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे.
यदि वो नहीं आयेंगे तो हम
अनुभव कहां से लायेंगे।
🌸🌷🌹जय श्री बालाजी🌹🌷💐
😂😂😝
इंटरवल के बाद अँधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पुछा,
" भाई साहब, क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?"
दर्शक (गुस्से में) - "हाँ, कुचला था।अब क्या माफ़ी मांग रही हैं?"
महिला - "माफ़ी वाफी नहीं भैया, इसका मतलब मेरी सीट इसी लाइन में है।"
😜😝😜😂😂😂😂😜😝
अच्छा वक़्त सिर्फ उसीका होता है,
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते !!
सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे.
यदि वो नहीं आयेंगे तो हम
अनुभव कहां से लायेंगे।
🌸🌞सुप्रभात🌞🌸