loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 14

5804 Messages

पति पत्नी से, “मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है. आई लव यू”
पत्नी ने रिप्लाई किया- मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नही कहूंगी
पति- बाहर खड़ा हूं, गेट खोल दे

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की।।
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की।।

आज नन्द जी के घर होने वाला है रात मे उजाला!

आज अश्टमिके दिन गोकुल मे आयेगा गोपाला!!

कहलायेगा नंदलाल करेगा ओ धमाल!

भाल पे तिलक लाल मन मोहिनि गाल!!

भरके रख दो माखण के थाल आने वाला है नन्दलाल!!

तेरी पल में झोली वो भर देगा🙏
दुख दर्द जिंदगी के वो हर लेगा🙏
चौखट पर दामन फैला कर तो देखो🙏
दुनिया से मन को हटा कर तो देखो🙏

आशा बस इतनी सी की दीदार तेरा हो
रोम रोम में कान्हा बस प्यार तेरा हो
बीत जायें चाहे..लाखों घड़ियां
पर हर घड़ी इन अंखियों में बस इंतजार तेरा हो

राधे राधे
जय श्री कृष्णा ..!!
💐जय जय श्री बांके बिहारी महाप्रभु

एक लड़की की नयी नयी शादी हुई,

सास – मेरा बेटा लाखों में एक है

लड़की – जी हाँ वो तो मैंने देख लिया

सास – मेरा बेटा रात को खर्राटे तो नहीं लेता ?

लड़की –
.
.
पता नहीं अभी तो शादी को 3 दिन ही हुए हैं,
सोयेंगे तो पता चलेगा 🙂 🙂

मालकिन को बाहर से चिल्लाने की आवाज़ आई ,

मालकिन – बहु कौन है बाहर,

बहु – माँ जी भिखारी था , मैंने भगा दिया ,

मालकिन गुस्से में – अरे कलमुँही मुझसे बिना पूछे भिखारी को भगा दिया , उसे जल्दी वापस बुला

बहु से जैसे ही भिखारी को बुलाया , भिखारी ख़ुशी से भगा हुआ वापस आया ,

मालकिन – सुन रे भिखारी इस घर की मालकिन मैं हूँ ,
ख़बरदार जो फिर से भीख माँगने आया ,
भाग यहाँ से

🌺❤ राधे मेरी दुनियां ❤🌺

💕💘एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद,💘💕
💘💕श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।💕💘

💘💕दूध ज्यदा गरम होने के कारण
श्री कृष्ण के हृदय में लगा💕💘
और
उनके श्रीमुख से निकला-
" हे राधे ! "😀💕

Show More

🌺❤ राधे मेरी दुनियां ❤🌺

💕💘एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद,💘💕
💘💕श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।💕💘

💘💕दूध ज्यदा गरम होने के कारण
श्री कृष्ण के हृदय में लगा💕💘
और
उनके श्रीमुख से निकला-
" हे राधे ! "😀💕💘

💕💘सुनते ही रुक्मणी बोली-
प्रभु !
ऐसा क्या है राधा जी में,
जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है ?💕💘

💕💘मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ...
फिर भी,
आप हमें नहीं पुकारते !!💕💘

👩‍❤‍👩💘💕श्री कृष्ण ने कहा -देवी !
आप कभी राधा से मिली हैं ?
और मंद मंद मुस्काने लगे...💕💘

💕💘अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची ।💕💘

💕राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा...💘
और,
उनके मुख पर तेज होने कारण उसने सोचा कि-
💕💘ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी !💕💘

💕💘तभी वो बोली -आप कौन हैं ?💕💘

💕💘 रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया...💕💘

💘💕तब वो बोली-
मैं तो राधा जी की दासी हूँ।💘💕

💘💕राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी !!💘💕

💕💘रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये...
और,💕💘
💕💘हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि-💕💘
💕💘अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं...💕💘
तो,
राधारानी स्वयं कैसी होंगी ?💕💘

💕💘सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची...💕💘

कक्ष👩 में राधा जी को देखा-
अत्यंत रूपवान तेजस्वी जिसका मुख सूर्य से भी तेज चमक रहा था।💕💘
रुक्मणी सहसा ही उनके चरणों में गिर पड़ी...💘

पर,
💕ये क्या राधा जी के पुरे शरीर पर तो छाले पड़े हुए है !👩

👩💕रुक्मणी ने पूछा-
देवी आपके शरीर पे ये छाले कैसे ?💘

💘तब👩 राधा जी ने कहा-
देवी !💕
कल आपने कृष्णजी को जो दूध दिया...💕💘
वो ज्यदा गरम था !💘

💕💘जिससे उनके ह्रदय पर छाले पड गए...💘
और,
उनके💘 ह्रदय में तो सदैव मेरा ही वास होता है..!!👩

💕इसलिए कहा जाता है-💘

💕बसना हो तो...
'ह्रदय' में बसो किसी के..!👩

'💕💘दिमाग' में तो..
लोग खुद ही बसा लेते है..!!👩

║  ❤ प्रेम से कहिये जय श्री राधे ║❤

अच्छा वक़्त सिर्फ उसी का होता है,​
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते !!​

​सुख दुख तो अतिथि है,​
बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे.

​यदि वो नहीं आयेंगे तो हम​
अनुभव कहां से लायेंगे।​

🌸🌷🌹जय श्री बालाजी🌹🌷💐

बेटा पहली बार एक लड़की को लेकर घर में आया

पिता- कौन है ये लड़की?

बेटा- ये मेरी गर्लफ्रेंड है

पिता- ओके

दूसरे दिन लड़का किसी दूसरी लड़की के साथ आया

पिता (गुस्से में)- कौन है ये लड़की?

बेटा- रिश्ता वही, आइटम नई

😂😂😝
इंटरवल के बाद अँधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पुछा,

" भाई साहब, क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?"

दर्शक (गुस्से में) - "हाँ, कुचला था।अब क्या माफ़ी मांग रही हैं?"

महिला - "माफ़ी वाफी नहीं भैया, इसका मतलब मेरी सीट इसी लाइन में है।"

😜😝😜😂😂😂😂😜😝

पढाई लिखाई छोड़ दे
और नक़ल पर रखना आस
रजाई ओढ़ के सो जा
ऊपर वाला करेगा पास… 🙂

संता बंता होटल में बैठ कर खाना खा रहे थे,

अचानक एक सुन्दर लड़की

खाना खाने आई,

लड़की उनके सामने वाली टेबल पे बैठ गयी,

संता- ओ बंता देख वो लड़की मुझे देख के मुस्कुरा रही है,

बंता का कातिल जवाब – भाई ये तो कुछ भी नहीं,

जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था तो तीन दिन तक हँसा था 🙂

अच्छा वक़्त सिर्फ उसीका होता है,​
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते !!​

​सुख दुख तो अतिथि है,​
बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे.

​यदि वो नहीं आयेंगे तो हम​
अनुभव कहां से लायेंगे।​

🌸🌞सुप्रभात🌞🌸

एक औरत बार बार घर के बाहर आती,

फिर अंदर जाती,

बार बार अंदर बाहर आ रही थी,

पड़ोसी- माताजी ये क्या कर रहीं हैं?

औरत- मेरी बहु टीवी पे Yoga करना

सीख रही है, उसमें बोल रहे हैं कि

सास अंदर करो, सास बाहर करो

पडोसी बेहोश 😉 😉

शादी के बाद!
पति: इस दिन का तो मुझे कब से इंतजार था।

पत्नी: तो मैं जाऊं?

पति: ना, बिल्कुल ना।

पत्नी: क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो?

पति: हां, पहले भी करता था, करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।

पत्नी: क

Show More

शादी के बाद!
पति: इस दिन का तो मुझे कब से इंतजार था।

पत्नी: तो मैं जाऊं?

पति: ना, बिल्कुल ना।

पत्नी: क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो?

पति: हां, पहले भी करता था, करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।

पत्नी: क्या तुम कभी मेरे साथ धोखा करोगे?

पति: ना, इससे अच्छा तो यह होगा कि मैं मर ही जाऊं।

पत्नी: क्या तुम मुझे हमेशा प्यार करोगे?

पति: हमेशा।

पत्नी: क्या तुम मुझे कभी मारोगे?

पति: ना, मैं ऐसा आदमी नहीं हूं।

पत्नी: मैं, क्या तुम पर भरोसा कर सकती हूं।

पति: हां।

पत्नी: ओ हो... डार्लिंग।

शादी के बाद:

कृपया इस मैसेज को नीचे से ऊपर की ओर पढ़ें।

🍃🍂क्या तुम्हारी तस्वीर ने
तुम्हे नहीं बताया,
मैं रोज तुमसे बातें करता हूँ .........🍂🍃

मन के किसी कोने में दबी है हसरत तुम्हे छूने की
तुम्हारे पास आकर,
एक बार फिर उस दर्द को महसूस करने की
जो अब सिर्फ म

Show More

🍃🍂क्या तुम्हारी तस्वीर ने
तुम्हे नहीं बताया,
मैं रोज तुमसे बातें करता हूँ .........🍂🍃

मन के किसी कोने में दबी है हसरत तुम्हे छूने की
तुम्हारे पास आकर,
एक बार फिर उस दर्द को महसूस करने की
जो अब सिर्फ मेरा है ………

दिल  चाहता है उन सपनो को फिर से जीने की
जो  हमने साथ देखे थे ,
पर उसके टुकड़े सिर्फ मेरे पास है ……….

दिल करता है की तुम्हारी तस्वीर अपने सीने में चीरकर छुपा लूं
बाहर इसे बहुत लोग देखते हैं ……
क्या तुम्हारी तस्वीर ने तुम्हे नहीं बताया, मैं रोज तुमसे बातें करता हूँ .........

तेरे मेरे रिश्ते का किस्सा उछाल रखा है,
तूने अहम संभाल रखा है,
मैने वहम पाल रखा है!!

मुफ्त का ज्ञान
कोई काम करो तो इस तरह करो कि...



फिर लोग आपको किसी दूसरे काम के
लिए बोलें ही नहीं! :😂😜😝😜

💗मेरे बाबा 💗
आप की तस्वीर की जरूरत नहीं
तू ही हर सूरत में नजर आता है
फिजाएं लाती है हर दम पैगाम तेरा
तेरी खुशबू भी अब मुझे नजर आती है!!
❤️🙏🙏❤️ऊँ साई राम जी❤️🙏🙏

 एग्जाम के मामले सच में अजीब होते हैं
जो सवाल रहते हैं निगाहों से दूर
साला वही सबसे इम्पोर्टेन्ट होते हैं 🙂

वो लफ्ज कहाँ से लाऊं जो तुझको मोम कर दें,
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से !!

पति : क्या हुआ ???
ये घर के बाहर इतनी भीड़ क्यों लगी है ?

पत्नी : कुछ नहीं, मैंने पड़ोसियों से कहा है कि, हमारे दामाद आ रहे हैं मुंबई से...

पति : तो इसमें इतनी भीड़ कैसी ???

पत्नी : अरे जानूं !!! मैं English सीख रही

Show More

पति : क्या हुआ ???
ये घर के बाहर इतनी भीड़ क्यों लगी है ?

पत्नी : कुछ नहीं, मैंने पड़ोसियों से कहा है कि, हमारे दामाद आ रहे हैं मुंबई से...

पति : तो इसमें इतनी भीड़ कैसी ???

पत्नी : अरे जानूं !!! मैं English सीख रही हूँ न, इसलिए मैंने ये बात English में कही...

पति : क्या कहा तुमने English में ???

पत्नी : मैंने कहा कि आज हमारे घर Sunny Leone आ रहे हैं।

पति : भगवान के लिए बंद कर अपनी ये अंग्रेजी उसे Sunny Leone नहीं Son-in-law कहते हैं।

सुहागरात पर पति बड़ी ही नजाकत से अपनी नयी नवेली दुल्हन से पूछता है…
पति: इज़ाज़त हो तो मैं कुछ करूं?
नयी नवेली दुल्हन शर्माते हुए: जी मैंने तो आजतक गैरों को मना नहीं किया आप तो फिर भी अपने हो.

मेरी ज़िंदगी की किताब के जो पन्ने तूने पढ़े
वो कई सालों बाद भी मुड़े ही रहे l
तेरे दिए दर्द ने मुझे अंदर तक तोड़ दिया
पर मेरे जज्बात तुझसे जुड़े ही रहे

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard