loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 14

5804 Messages

टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था

टीचर – बोर्ड में 55 लिखो,

पप्पू – सर कैसे लिखते हैं

टीचर – 5 लिखे फिर उसके साइड में एक और 5 लिख

पप्पू – ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया

टीचर – अबे क्या हुआ रुक क्यों गया

पप्पू – सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नही आ रहा 🙂 🙂

सुनो मेरे श्याम साँवरे....👏👏
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩💮💮💮💮💮💮💮

तेरी शरण में आ गये है
बस आना था काम हमारा।💞💞
जरा हमे भी सम्भालो "श्याम प्यारे"
अब आगे का काम है तुम्हारा💞💞

💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮💮

❣️❣️🌺*जय जय श्री श्याम जी*🌺❣️❣️

ना तलवार की धार से

ना गोलियों की बौछार से

रिजल्ट आने के बाद सबसे ज्यादा डर लगता है
बापू की मार से

इंसान पढाई दो वजहों से ही करता है

या तो शौक से या फिर डर से

शौक हमें पढ़ाई का है नहीं
और डरते हम किसी के बाप से भी नहीं है

संता ढाबा खोल लिया,

बंता ढाबे पे सूप पीने आया,

बंता अचानक चिल्लाया –

ओये पाजी ये सूप में मक्खी डूब कर मर गयी है,

संता – ओ यार, अब मैं ढाबा सम्भालूँ

या इन मक्खियों को तैरना सिखाऊँ 🙂 🙂

एक बार एक सास अपनी बहु से परेशान थी ,

क्यूंकि वो कोई काम नहीं करती थी ,

एक दिन सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर सलाह करी कि

कल सुबह मैं घर में झाड़ू लगाऊँगी , और तुम मुझे टोकना कि लाओ माँ

मैं कर देता हूँ , इस

Show More

एक बार एक सास अपनी बहु से परेशान थी ,

क्यूंकि वो कोई काम नहीं करती थी ,

एक दिन सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर सलाह करी कि

कल सुबह मैं घर में झाड़ू लगाऊँगी , और तुम मुझे टोकना कि लाओ माँ

मैं कर देता हूँ , इस तरह चुड़ैल (बहु ) को कुछ तो शर्म आएगी ,

सुबह जैसे ही माँ झाड़ू लगाने लगी ,

लड़का – लाओ माँ मैं कर देता हूँ ,

बहु – अरे इसमें झगड़ने की क्या बात है..
एक दिन माँ लगाएंगी एक दिन तुम लगा लेना

आज भी निगाहें उस शख्स को खोज रही हैं
जिसने कहा था “बस दसवीं कर ले फिर मामला सेट है”

 मैं तो एग्जाम में अपनी शीट इसलिए भी खाली छोड़ के आता हूँ
कि मास्टर यूँ ना कहने लगे “बड़ो को जवाब देता है” 🙂

*श्याम जी हमको अब हसरत नहीं रही किसी को पाने की..*
*अब तो बस चाहत है हर महीने "खाटू" जाने की..*

*जय श्री श्याम जी*
💞🙏💞

सास ने अपनी नयी बहु से गुस्से में कहा –

मैंने कितनी बार कहा है बहु कि

बिन्दी लगा के बाहर जाया करो,

बहु – पर जींस टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मांजी ?

सास भी बड़ी तेज थी,

तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –

मैंने कब कहा कि जींस पे लगा ,
माथे पे लगा ले बेटी 🙂 🙂

लड़की – तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते

लड़का – अरे जानू,

तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी लड़ लेता

पर सोचता हूँ

अभी एग्जाम वाला टाइम है तो….
पंगा नहीं लेने का 🙂 😉

एक खूबसूरत लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी

माँ ने उसे बाजार में देख लिया ,

घर आते ही माँ ने बेटी को गुस्से में फोन किया

माँ – बेटी कहां है तू ?

बेटी – माँ मैं तो परीक्षा देने आई हुई हूँ

माँ गुस्से से लाल होके बोली –
.
.
परीक्षा ध्यान से देना बेटी ,
इस परीक्षा का परिणाम नहीं आना चाहिए 🙂 🙂

दामाद अपनी सास से –

आपकी बेटी ने दुखी कर रखा है

मुझे कभी खुशी नहीं देती

सास – बेटा अपने अपने नसीब की बात है ,,

यहाँ थी तो सारे लड़के उससे खुश रहते थे

वो मिल जाते है कहानी बन कर
दिल में बस जाते है निशानी बन कर
जिन्हे हम रखते है अपनी आँखों में
क्यों निकल जाते है वो पानी बन कर

अब न तेरे मिलने की ख़ुशी है और न तेरे बिछड़ने का गम,
न उस प्यार का दर्द है और न कोई एहसास,
फिर भी पूछ लेते है यार मेरे हमारी प्यार की दास्ताँ,
में भी कह देता हूँ वो था एक हसीन फ़साना जो अब नहीं रहा......

 💕 तुमने 👦बांसुरी 🎺 को पकडा़ 👌 है और हमने 👧 तुम्हें 👦 पकडा़ 👌 है.....💕

💕तुम 👦 उसे 🎺 छोड़ ___नहीं सकते और हम  👧तुम्हें 👦छोड़ नहीं सकते ....💕

💕बात 👌तो बंधन  👏की है कन्हैया😊 ......💕

💕निभाना👌 तुम्हें 👦 भी है और निभाना  👌हमें 👧भी है ......💕

_______💕 जय श्री राधे कृष्णा 💕_____

 *कट रही है... जिन्दगी अपनी भी, "श्याम" सिर्फ... तेरे ही सहारे।*

*भटकना ना पड़े... मुझे "श्याम", गले लगाले... ओ मेरे हारे के सहारे ।।*

*🙏🏻🙏🏻जय श्री श्याम जी 🙏🏻🙏🏻*

*दिल की तमन्ना इतनी है श्याम कुछ ऐसा मेरा नसीब हो...!!*

*मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बाबा बस तू मेरे करीब हो...।।*

 🙏🙋‍♂ *जय श्री श्याम* 🙏🙋‍♂

बेबस बना रखा है किसी की यादने इस कदर

निंद तो आ रही है मगर दिल सोने नहीं देता

😊 *बात कड़वी है पर सच है* 😊

*पुत्र की परख विवाह के बाद,*
*पुत्री की परख जवानी में,*
*पति की परख पत्नी की बीमारी के समय,*
*पत्नी की परख पति की गरीबी में,*
*मित्र की परख मुसीबत में,*
*भाई की परख लड़ाई में,*
*औलाद की परख बुढ़ापे में होती है..!!!*
😊🙏🏻

प्रेम से बोलो राधे राधे 🙏🏼
जय जय श्रीराधे 🌹🙏🏼

*💞✨...हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा...✨💞*

*😊🍃...जय श्री श्याम...🍃😊*

💝बस उस नज़र से निहारना कान्हा को
की इनको आपकी नजर ना लग जाए 💝

सभी प्रेम से बोलते रहिये राधे राधे🌷🙏

जिनकी शायरीयों मे होती है खामोश सिसकीयां,
वो शायर नहीं, बल्कि किसी के दीवाने होते हैं..!

लड़का : डैड, मैं शादी करना चाहता हूं.. 😕

डैड : पहले सॉरी बोलो..

लड़का 🧑 : किसलिए..?

डैड : सॉरी बोलो..

लड़का : पर किसलिए.. मैने किया क्या है..?

डैड : तुम पहले सॉरी बोलो..

लड़का : लेकिन ये तो बताओ, मैंने किया क्या है..

Show More

लड़का : डैड, मैं शादी करना चाहता हूं.. 😕

डैड : पहले सॉरी बोलो..

लड़का 🧑 : किसलिए..?

डैड : सॉरी बोलो..

लड़का : पर किसलिए.. मैने किया क्या है..?

डैड : तुम पहले सॉरी बोलो..

लड़का : लेकिन ये तो बताओ, मैंने किया क्या है..?

डैड : पहले सॉरी बोलो..

लड़का : लेकिन क्यों..?

डैड : तुम सॉरी बोलो..

लड़का : प्लीज, कम से कम कारण तो बताइए..?

डैड : सॉरी बोलो..

लड़का : ठीक है डैड.. आई एम सॉरी..!! 😒

डैड 🤗 : तुम्हारी ट्रेनिंग खत्म, अब तुम बिलकुल तैयार हो..!!

जब तुम बिना किसी कारण के सॉरी कहना सीख गए तो तुम शादी कर सकते हो..!!!

😊😊😊😊😊😊

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard