loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 14

5804 Messages

एक आदमी ने टूटते हुए तारे✨ को देखकर बीबी से लड़ने की शक्ति माँगी

तारा वापस मुड़ गया🎉

 दामाद ससुर से -
..बाउजी आपकी बेटी ने..
नाक में दम कर रखा है..!
😢

ससुर -
..बेटा मेरे बारे में सोच..!
मेरे पास तो..
उसकी भी माँ है..!!😰

😂😂

एक पत्रकार ने ट्रक वाले से पूछा:- भाई भगत सिंह को जानते हो ?

ट्रक वाला:- नही

पत्रकार:- सुभाष चन्द्र बोस को जानते हो ?

ट्रक वाला:- नही

पत्रकार:- महात्मा गांधी को जानते हो ?

ट्रक वाला:- नही

पत्रकार:- चंद्रशेख

Show More

एक पत्रकार ने ट्रक वाले से पूछा:- भाई भगत सिंह को जानते हो ?

ट्रक वाला:- नही

पत्रकार:- सुभाष चन्द्र बोस को जानते हो ?

ट्रक वाला:- नही

पत्रकार:- महात्मा गांधी को जानते हो ?

ट्रक वाला:- नही

पत्रकार:- चंद्रशेखर आजाद को तो जानते ही होंगे ?

ट्रक वाला:- नही

पत्रकार:- तो तुमने अपने ट्रक के आगे यह क्यों लिखवाया है "शहीदों को प्रणाम"

ट्रक वाला:- अरे भाई ये तो उनके लिए लिखवाया है जो मेरे ट्रक के नीचे आ गए थे....!😄😄

छोटासा हार्टअटैक तब आ जाता है ...😱😰🤒
.
.
.
जब बीवी कहती है।।

तुम्हारे बारे में कुछ पता चला है...😠😡😵😁😝

*मनुष्य को धोखा*
*मनुष्य नही देता है*
*बल्कि*
*वो उम्मीदें धोखा दे जाती है,*
*जो वो दूसरों से रखता है।*

🙏🌹*सुप्रभात*🌹

Show More

*मनुष्य को धोखा*
*मनुष्य नही देता है*
*बल्कि*
*वो उम्मीदें धोखा दे जाती है,*
*जो वो दूसरों से रखता है।*

🙏🌹*सुप्रभात*🌹

घर में जब खुद की शादी
की चर्चा होती है तो लगता है जैसे
इलेक्शन का टिकट मिल गया हो ,
😁😁😁😁
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है
कि प्रचार की धूम मची हो
😍😍😍
रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों
😚😚😚😚
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम
मुख्यमंत्री बन गए हों
🙏🙏🙏🙏
और
शादी के 1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई
"घोटाला" करके फँस गए हों !!!
🙇🙇

मैं अपनों को मिलने से कतराता हूँ,
एक अौर नए धोखे से घबराता हूँ!

बंता(संता से):- *भाई क्या करते हो ?*

संता:- शाम को *7 बजे* शराब पीते है 🥃

बंता:- भाई 7 तो.. शाम को बजते है, *पूरा दिन क्या करतें हो ?*

संता:- *पूरा दिन wait करतें है*

बंता:- *किस चीज़ का.. ?*

संता:- *7 बजने का !!* 😜
🥃🍻😝😂😂

🤣😍🅱😈😜

*📢खुशखबरी*

*मुझे भी GF मिल गई*😍 *Facebook पर ...*

*बस कंफर्म करना रह गया है*
*लड़का है या लड़की...*😜

😝🤣🅱😈😆😆😆😆

पत्नी (पति से) :- कहाँ जा रहे हो... ???

पति (गुस्से से) :- मरने जा रहा हूँ... !!!

पत्नी :- साथ में थैली लेकर जाना... !!!

पति (आश्चर्य से) :- वो किसलिए... ???

पत्नी :- अगर इरादा बदल जाए तो आते समय दो किलो आलू एक किलो प्याज लेते आना।

मास्टर-  आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा
“हाथ कंगन को आरसी क्या”
इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा?
पप्पू-  मैं बताऊँ मास्टर जी
मास्टर- हां बता..
पप्पू- हाथ कंगन को आरसी क्या…
इसका मतलब
जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर
स्कूटी चलाती हैं, पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती…
मास्टर बेहोश…

एक आदमी रात को दारु पी के लड़खड़ाता हुआ घर पहुँचा
और उसने देखा की एक चोर उसके घर में से चोरी करके नीचे उतर रहा था.
आदमी बोला :– रुक आज तुझे नहीं छोडूंगा.
चोर :– मुझे माफ़ कर दो,
मैं बहुत गरीब हूँ चोरी का सारा माल वापस लेलो..!!
आदमी बोला :- ज्यादा परेशान मत हो भाई,
मुझे तो बस ये बता दे कि तू मेरी बीवी को बिना जगाये घर में घुसा कैसे

🌹🔱🚩🔔🔥🙏🌹
*ए मुसीबत तु दादी भक्तों के सर पर बेकार में ही मंडराती है*
*ध्यान से देख दादी भक्तों के अंग संग दादी की लाल चुनरिया लहराती है*
*जय दादी की*
🙏🏻🙏🏻🌹🌹🌹🌹🙏🏻🙏🏻

🚩हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊँ🙏
आँख के आँसू भेंट चढाऊँ
मोती समझकर इन्हें स्वीकार करना 👏
शरण में हूँ तेरी🙇‍♀
मैयाजी जरा लाज रखना🙏
🌹जय जय मैया 🌹🙏🏻

🌺🙏गिरने का डर तो उन्हें है,
जिनकी भाग डोर माँ तेरे हाथ नहीं..
मेरे जीवन का ऐसा कोई क्षण ही नही,
जब माँ तू मेरे साथ नहीं..|| 🙏🌺

🌹👏🏻|| जय जय दादी माँ ||👏🏻🌹

सब तीर्थों​ का तीर्थ है, सब धामों का धाम..
*एक नाम राणीसती, सकल सुधारे काम..
*पावन धरती धोरों की, झुंझनू नगरी जान..
जिसके दर्शन पूजन से, होत् जगत कल्याण..

🙏🏻🌹 *जय दादी जी की* 🙏🏻🌹

हँसते हँसते आये हैं,हँसते-हँसते जायेगें
खाली झोली आयें हैं,झोली भर के जायेंगे
दर्शन करके जायेंगे,नयनों में तुम्हें समायेंगे !!
जय हो धनाध्यक्ष श्री श्याम सरकार की
जय हो लखदातार की ........
चार दिनों

Show More

हँसते हँसते आये हैं,हँसते-हँसते जायेगें
खाली झोली आयें हैं,झोली भर के जायेंगे
दर्शन करके जायेंगे,नयनों में तुम्हें समायेंगे !!
जय हो धनाध्यक्ष श्री श्याम सरकार की
जय हो लखदातार की ........
चार दिनों की है यह जिन्दगी,सेवा पूजा तूं करले वन्दगी
बिन वन्दगी क्या है जिन्दगी,सेवा पूजा तूं करले वन्दगी
जन्दगी नहीं मिलती है बार-बार
मानस तन है प्रभु का उपहार ..
घुर चौरासी मिली है जिन्दगी
सेवा पूजा तूं करले वन्दगी ...
जय हो मेरे श्याम सरकार की
जय हो लीले के सवार की
जय हो लखदातार की

🙏जय श्री श्याम🙏

ओढ़ रखी है तेरी भक्ति की चादर ....मेरे श्याम..

नाम ले-लेकर तेरा....बन जाता है हर बिगड़ा काम..

मोर छडी काली कमली........
होठों पे मुसकान है.........
बिन मांगे जो भर देता झोली...,
ऐसा मेरा शयाम है......।।।

......... तमन्ना है मेरे मन की...

"श्याम" हर पल साथ तुम्हारा हो।

यकीन तो यूं किसी पर नही...

पर बस एतबार तुम्हारा हो।।

जितनी भी साँसे चले मेरी...

हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।।।

🙏🏻🙏🏻जय श्री श्याम जी 🙏🏻🙏🏻

रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी…।

“श्याम” के नाम से ही…. अब मेरी पहचान हो गयी ।।

खाटू नरेश की जय

जो तेरे नाम पर ही श्याम, जीते है मरते हैं,

उनके दिन सुख चैन से ही, सदा गुजरते हैं

तुमसे ही लगन लगाते हैं, रात-दिन तेरे खाते हैं।।

।। जय श्री श्याम।।

मेरे श्याम न जाने कितनी मिठास है तेरे नाम मे
सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया
तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं

|| जय श्री श्याम ||

कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं…

उनको क्या पता कि अपने श्याम का लाड़ला हूँ मैं…

|| जय श्री श्याम ||

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम।।
घड़कता है दिल बस श्याम तुम्हारी आरजू में
फिर कैसे ना कहूँ श्याम मेरी जान हो तुम।।
।। जय श्री श्याम।।

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard