loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 14

5804 Messages

दुनिया से लड़ कर लाया था जिसे

आज वो सुबह शाम मुझसे लड़ती है

😭😀😭😀😭😀

मास्क लगा कर दो ही दिन में 😷 थक गया वो आदमी,

जो कहता था कि औरत को पर्दे में रहना चाहिए !!

⛳ जय माता दी⛳

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली,

चलिये,  घर चल कर मॆं आपकी चोट पे iodex लगा दूँगी।

पति… पर मुझे चोट कहाँ लगी है।

पत्नी… अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं। ????

😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛   

Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
Banta(बंता): वो क्यों?
Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!

😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛

आपने शादी क्यूं की.?  

पति बस ऐसे ही शौक के लिए

फिर पूछा पत्नी से - और आपने क्यूं की ?

 Wife --  इनका शौक उतारने के लिए...

😂😜😝😝😜😂

एक आदमी लंगड़ाता हुआ आ रहा था। उसे देखकर दो डॉक्टर आपस में झगड़ने लगते हैं!
पहला डॉक्टर- लगता है उसके पैर की हड्डी टूट गयी है!
दूसरा डॉक्टर- लगता है उसका अंगूठा टूट गया है!
दोनों में काफी बहस हो रही होती है तो तीसरा डॉक्टर बोलता है चलो उससे ही पूछ लेते हैं!
डॉक्टर- क्या तुम्हारे पैर की हड्डी टूट गयी है!
व्यक्ति- नही मेरी चप्पल टूटी हुई है!!

अगर Tomato 🍅 को.टमाटर" कहते है!

तो.Potato 🥔 को पटाटर क्युं नहीं कहतें ?!! 🤔

😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛   

पत्नी (सहेली से) – “तुम्हारी दिल्ली कि यात्रा कैसी रही ?”
सहेली – “अरे ! क्या बताऊ यार ! रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे,
और गाड़ी चलने लगी, और वह स्टेशन पर ही रह गये…”
.
.
पत्नी (सहेली से) – “तुम्हारी पीड़ा में समझ सकती हूं
तुम्हे इस लंबे सफर में प्यासा ही रहना पड़ा…”

😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛

एक दिन पप्पू का पेट खराब था, उसी दिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे डिनर पर बुलाया। पप्पू के साथ गर्लफ्रेंड का पूरा परिवार डाइनिंग टेबल पर बैठ गया।
😉
गर्लफ्रेंड के पिता ने पप्पू से कहा –  शुरू करो बे

Show More

एक दिन पप्पू का पेट खराब था, उसी दिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे डिनर पर बुलाया। पप्पू के साथ गर्लफ्रेंड का पूरा परिवार डाइनिंग टेबल पर बैठ गया।
😉
गर्लफ्रेंड के पिता ने पप्पू से कहा –  शुरू करो बेटा !
🙄
अचानक पप्पू के पेट में गुड-गुड़ शुरू हो गई और फिर -
poooooon… की आवाज़ आई।
😉
सभी लोगों ने पप्पू की तरफ देखा फिर पप्पू की कुर्सी के बगल में बैठे अपने टॉमी की तरफ देखा।
😉
गर्लफ्रेंड के पिता – टॉमी, ये सब क्या है ? चलो हटो वहां से !
कुत्ता वहीं बैठा रहा,....
😁
पप्पू खुश हुआ की चलो किसी को पता नहीं चला और आरोप कुत्ते पर लगा।
🙄
दो मिनट बाद फिर – poooooon ….
🙄
गर्लफ्रेंड के पिता गुस्से से कुत्ते से बोले – टॉमी, चल भाग वहां से …..
😉
पप्पू फिर मन ही मन खुश हुआ… परन्तु पप्पू का पेट आज कुछ ज्यादा ही खराब था......
दो मिनट बाद तो फिर –
poooon….poooon…poooon…
🥴🥴
अब गर्लफ्रेंड के पिता का गुस्सा फट पड़ा –
🙄
“टॉमी !!! गया नहीं तू अभी तक !! जब वो तेरे ऊपर कर देगा, तभी हटेगा क्या वहां से

संता मोबाइल कंपनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही
सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया.
सवाल- सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
संता- कार्टून नेटवर्क!

मम्मी- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा….?
बेटा- स्केटिंग दूंगा….!
मम्मी- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी….?
बेटा- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर….
मुझे भागवत गीता दी थी…..! बताओ मै भागवत गीता का क्या करता….!

टीचर (टोनी से)- बताओ पति और पत्नी में कौन बड़ा होता है…..?
टोनी- मैडम पत्नी बड़ी होती है….!
टीचर- अच्छा बताओ कैसे….?
टोनी- मैडम, पति में छोटी ‘इ’ की मात्रा आती है,
और पत्नी में बड़ी ‘ई’ की मात्रा आती है….!
मैडम ने टोनी को क्लास का मोनिटर बना दिया है…..!!

पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लिए इंतजार खड़े थे…..
तभी एक गाड़ी आई उस पर लिखा था….. बॉम्बे मेल!
पति झट से भाग कर गाड़ी में चढ़ गया….
चढ़ते हुए बीवी से बोला-
जब बॉम्बे फीमेल आयेगा तो तू भी चढ़ जाना!!

पप्पू- यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूं.
चंपू- क्यों?
पप्पू- अरे! उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता.
चंपू- मतलब?
पप्पू- सुबह-सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं, उठ जा, देख कितना टाइम हो गया.

Kamwali: Malkin, apki purani sareeya mujhe nhi chahiye..

Malkin: Kyu?

Kamwali: Apki saree pahen-ne k baad saheb “ap” samajh kr mere paas bhi nhi ate!

Kamwali Bai: Mam Sahab meri pagaar badha dijiye…

Lady: kyu aisa kya karti ho tum ?

Kamwali: 3 cheez hain jo aap se behtar karti hu!

Pahli main aap se behtar press krti hu..

Lady: kaun bola?

Kamwali: Sahab bole!

Dusri main aapse badhiya khana banati hu!

Lady: ye kaun bola?

Kamwali: ye bhi Sahab bole!

Aur teesri ye ki Main aapse jyada maze deti hu.

Lady: (Gusse me) ye bhi sahab ne bola kya?

Kamwali: Nahi, ye toh aapka driver bola.

Lady: Bas Bas Pagaar kitni badhani hai..?

पता नही तुमसे ऐसा क्या रिश्ता है।

              ...दर्द...

कोई भी हो पर याद तुमारी ही आती है

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।।
।। जय श्री श्याम ।।

Life is like making tea! evaporate your all worries, boil your ego, dilute your all pain and sorrow, filter your mistakes & get a taste of happiness. Good Morning!

सास (गुस्से में): मैंने कितनी बार कहा है बहू कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो
बहू: पर जींस-टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मां जी ?
सास भी बड़ी तेज थी,तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –
मैंने कब कहा कि जींस पे लगा,माथे पे लगा ले बेटी

Life doesn’t give a second chance to every individual. Harness this beautiful opportunity and kickstart your day with this beautiful good morning!

तेरे मुस्कुराने का असर मेरी सेहत पर होता है,
और लोग मुझसे पूछते है दवा का नाम क्या है।

नई बहु से सास ने कहा, बेटी आज से मुझे मां और अपने ससुर को पापा कहना।
शाम को पति के आने पर पत्नी बोली, मां भैया आ गए।

Believe in yourself and listen to your inner voice. You find your path. Good morning!

उम्र भर उसने भी....
मुझसे दुख मेरा पूछा नहीं....!!

मैने भी ख्वाहिशों को अपनी , बेज़ुबां रहने दिया....!!!
😔😔

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard