loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 14

5804 Messages

आज के इस शुभ दिन पर
आपके प्रारंभिक वैवाहिक जीवन की यात्रा;
आपसी प्यार, समर्पण और सुन्दर तालमेल से
आपकी जीवन बगियाँ खुशियों से महक उठे;
“प्रभु राधा-कृष्ण की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनाये रखें।”
सालगिरह मुबारक!

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो;
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो;
आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी;
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक!

बहुत-बहुत मुबारक हो ये समां
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहान
खुशियाँ बाँटो एक दूसरे के संग
रास आए आपको सालगिरह का हर रंग!

जगमगाती रहे चाँद सी रोशनी ।
नीला गगन संग अम्बार लेकर ।
रौनक भरे जिंदगी में गजल
ख़ुशियाँ लुटाये जग में नवी बन ।
नीले गगन से दिनकर भी पूछे
कैसी फ़िज़ा है मेरे यार की ।।
नीले गगन में मेंघों की गर्जन
खुशियाँ बिखेरे तबस्सुम के जैसी ।।
जीवन की नौका मचलती रहे
प्रेम की माँझी में नित संवरती रहे।।
जीवन भी मुस्कान बिखेरे फूल खिले।
रिमझिम सावन नीर मिले ।।

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं..!!

फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार …

पला पोसा बड़ा किया, कष्ट दिया न कोय,
अपनी तो संतान की चिंता, हर माँ-बाप को होय।
यही जीवन का सार है, यही हैं पालनहार,
आज्ञा में जो रहे इनकी, सब खुशियाँ मिलती तोय।
--------------- माँ पिता  --------------

माँ की ममता सबसे प्यारी,
सारे जग में सबसे न्यारी,
सबके दिल को भाने वाली,
प्यार का मोल सिखाने वाली.
पिता का प्यार भी है अनोखा,
सारे जीवन को उमंगों से भरता,
हाथ पकड़कर चलना सिखाए,
जीवन की नयी राह दिखायें.
मात पिता की सेवा करना,
प्यार नम्रता में ही चलना,
सदाचार अपनाते रहना,
जीवन खुशियों से तुम भरना

माँ-  बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे?

बेटा- मैं दादी को फुटबॉल दूंगा

माँ- अरे बेटा, दादी इस उम्र में फुटबॉल का क्या करेंगी?

बेटा- उन्होंने भी तो मेरे बर्थडे पर मुझे भगवत गीता दी थी

बाप- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो?

लड़का- पिछले 6 महीनों से

बाप-  मगर मैं कैसे यकीन करूं?

लड़का- अंकल, 3 महीने और रुक जाओ

नई नवेली बहु घर आई.

सास-  बहु मुझे आइसक्रीम बना के खिला

बहु आइसक्रीम बनाने के लिए रेसिपी बुक पढ़ने लगी.

थोड़ी देर बाद…

सास चिल्लाई- बहु ये फ्रिज में मंदिर का घंटा क्यों रखा है?

बहु शरमाते हुए बोली- माता जी, किताब में लिखा था कि
दूध में चीनी डालकर 1 घंटा फ्रिज में रखें.
सास बेहोश…

पत्नी चारपाई पर सो रही थी, अचानक नीचे गिर पड़ी

पति-  अरे क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी?

पत्नी- अरे, देखा नहीं भूकंप से चारपाई हिल गयी थी

पति- क्यों झूठ बोल रही है.

तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है

पप्पू मंदिर के बाहर टहल रहा था

भिखारी- बेटा तेरी जोड़ी सलामत रहे

पप्पू- अंकल मैं तो सिंगल हूँ

भिखारी- मैं जूतों की जोड़ी की बात कर रहा हूँ बेटा

पप्पू बेहोश…

पति की शराब छुड़ाने के लिए पत्नी का आइडिया.

बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई.

पति- कौन हो तुम?

पत्नी- चुड़ैल

पति- चल हाथ मिला मैं तेरी बहन का पति

एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया तो उसके 10 साल के भतीजे ने उठाया.

लड़की- अपने अंकल को फोन दो

लड़का- वो तो बाथरूम में हैं. आपका नाम?

लड़की (इठलाकर)- उनसे कहो कि उनकी जानेमन का फोन है.

इसके बाद बच्चे ने जो कहा उसे सुनकर लड़की के होश उड़ गए.

बच्चे ने भोलेपन से कहा- लेकिन आंटी, मोबाइल में तो चुड़ैल लिखा हुआ है!

पत्नी- तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो.

पति- अरे भाग्यवान, ऐसा नहीं है.

पत्नी- जानते हो गधा कभी अपनी वाली के अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता.

पति- तभी तो उस कमबख़्त को गधा कहते हैं.

पति- मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती.

पत्नी- एक जोर का थप्पड़ गाल पर जड़कर बोली,

“ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का”

संता डॉक्टर से- जब मैं सोता हूं तो सपने में बंदर फुटबॉल खेलते हैं।

डॉक्टर- कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना

संता- कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है।

इंसान- भगवान लड़कियां हमेशा प्यारी होती हैं पर बीवी क्यों इतनी खतरनाक होती हैं?

भगवान- क्योंकि लड़कियां मैं बनता हूं और उन्हें बीवी तुम बनाते हो.

तुम्हारी समस्या, तुम झेलो

एक लड़का लड़की पे स्टाइल मारने के चक्कर में बाइक से गिर पड़ा

लड़की- ओह माय गॉड, आपको कहीं चोट तो नहीं लगी?

लड़का- नो टेंशन बेबी! हम तो बाइक से ऐसे ही उतरते हैं

स्कूल में..

टीचर- अच्छा बच्चों बताओ फल कौन-कौन से होते हैं?

एक बच्चा बोला- बनाना, एप्पल, मैंगो, वगेरह

टीचर- और बताओ..

बच्चा- बस और सब बढ़िया, ऊपरवाले की कृपा है. आप बताओ क्या हाल चाल?

पति- दिन भर सोती रहती हो

पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूँ?

पति- चाय बना दो जल्दी से

पत्नी- खुद बना लो ना

पति- मेरे सर में तेज दर्द है

पत्नी-  हां तो मेरे भी गले में दर्द है

पति- ठीक है इधर आओ

तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ

पापा- मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है

मम्मी- जाओ जाओ..ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है

पापा- अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं

वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा या पापा को..

जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा

मम्मी- ठीक है

जैसे ही पत्थर मारा..

बेटा- कौन है बे कमीने!

बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ

पिंकी- डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी बीमारी लग गयी है

डॉक्टर- कौन सी?

पिंकी- जब मैं किसी से बात करती हूं तो वो मुझे दिखाई नहीं देता

डॉक्टर- ओह्ह ऐसा कब-कब होता है?

पिंकी- जब किसी से फोन पे बात करती हूँ तब

(डॉक्टर अब तक बेहोश है)

मुझे नींद न आये, नींद न आये, नींद न आये
मुझे चैन न आये, चैन न आये, चैन न आये
मुझे नींद न आये हो
मुझे नींद न आये, मुझे चैन न आये
कोई जाये जरा ढूंढ के लाये
न जाने कहाँ दिल खो गया

हालत क्या है कैसे तुझे बत

Show More

मुझे नींद न आये, नींद न आये, नींद न आये
मुझे चैन न आये, चैन न आये, चैन न आये
मुझे नींद न आये हो
मुझे नींद न आये, मुझे चैन न आये
कोई जाये जरा ढूंढ के लाये
न जाने कहाँ दिल खो गया

हालत क्या है कैसे तुझे बताऊँ मैं
करवट बदल बदल के रात बिताऊँ मैं
पूछो ज़रा पूछो क्या हाल है, हाल मेरा बेहाल है
कोई समझ न पाए क्या रोग सताए
कोई जाये ज़रा ढूँढ...

जान से भी प्यारा मुझको मेरा दिल है
उसके बिना एक पल भी जीना मुश्किल है
तौबा मेरी तौबा क्या दर्द है, दर्द बड़ा बेदर्द है
कभी मुझको हँसाए, कभी मुझको रुलाये
कोई जाये ज़रा ढूंढ...
मुझे नींद न आये...

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard