आज के इस शुभ दिन पर
आपके प्रारंभिक वैवाहिक जीवन की यात्रा;
आपसी प्यार, समर्पण और सुन्दर तालमेल से
आपकी जीवन बगियाँ खुशियों से महक उठे;
“प्रभु राधा-कृष्ण की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनाये रखें।”
सालगिरह मुबारक!
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो;
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो;
आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी;
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक!
बहुत-बहुत मुबारक हो ये समां
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहान
खुशियाँ बाँटो एक दूसरे के संग
रास आए आपको सालगिरह का हर रंग!
जगमगाती रहे चाँद सी रोशनी ।
नीला गगन संग अम्बार लेकर ।
रौनक भरे जिंदगी में गजल
ख़ुशियाँ लुटाये जग में नवी बन ।
नीले गगन से दिनकर भी पूछे
कैसी फ़िज़ा है मेरे यार की ।।
नीले गगन में मेंघों की गर्जन
खुशियाँ बिखेरे तबस्सुम के जैसी ।।
जीवन की नौका मचलती रहे
प्रेम की माँझी में नित संवरती रहे।।
जीवन भी मुस्कान बिखेरे फूल खिले।
रिमझिम सावन नीर मिले ।।
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार …
पला पोसा बड़ा किया, कष्ट दिया न कोय,
अपनी तो संतान की चिंता, हर माँ-बाप को होय।
यही जीवन का सार है, यही हैं पालनहार,
आज्ञा में जो रहे इनकी, सब खुशियाँ मिलती तोय।
--------------- माँ पिता --------------
माँ की ममता सबसे प्यारी,
सारे जग में सबसे न्यारी,
सबके दिल को भाने वाली,
प्यार का मोल सिखाने वाली.
पिता का प्यार भी है अनोखा,
सारे जीवन को उमंगों से भरता,
हाथ पकड़कर चलना सिखाए,
जीवन की नयी राह दिखायें.
मात पिता की सेवा करना,
प्यार नम्रता में ही चलना,
सदाचार अपनाते रहना,
जीवन खुशियों से तुम भरना
एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया तो उसके 10 साल के भतीजे ने उठाया.
लड़की- अपने अंकल को फोन दो
लड़का- वो तो बाथरूम में हैं. आपका नाम?
लड़की (इठलाकर)- उनसे कहो कि उनकी जानेमन का फोन है.
इसके बाद बच्चे ने जो कहा उसे सुनकर लड़की के होश उड़ गए.
बच्चे ने भोलेपन से कहा- लेकिन आंटी, मोबाइल में तो चुड़ैल लिखा हुआ है!
पापा- मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है
मम्मी- जाओ जाओ..ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है
पापा- अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं
वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा या पापा को..
जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा
मम्मी- ठीक है
जैसे ही पत्थर मारा..
बेटा- कौन है बे कमीने!
बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ
मुझे नींद न आये, नींद न आये, नींद न आये
मुझे चैन न आये, चैन न आये, चैन न आये
मुझे नींद न आये हो
मुझे नींद न आये, मुझे चैन न आये
कोई जाये जरा ढूंढ के लाये
न जाने कहाँ दिल खो गया
हालत क्या है कैसे तुझे बत