loader

Diwali Messages

Diwali one of the India's biggest festivals. The word 'Diwali' means rows of lighted lamps. It is a festival of lights and Hindus celebrate it with joy.

118 Messages

Message Pitara

।। शुभ दीपावली ।।

दीपोत्सव का यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि, वैभवता और यश का संचार करे। सम्पूर्ण जगत के लिए दीपावली मंगलमय और कल्याणकारी हो।

 इन्ही अनंत कोटि शुभकामनाओ के साथ आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

Message Pitara

ऐ दीवाली  तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशियाँ लाना।।
हर चेहरे पर हंसी  सजाना,
हर आँगन में फूल  खिलाना।।
जो रोये  हैं  उन्हें हँसाना,
जो रूठे  हैं  उन्हें मनाना,
जो बिछड़े हैं , उन्हें मिलाना।।
प्यारी दीवाली  तुम जब भी आना
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

Message Pitara

श्याम तुम्हारे साथ मनायें, दिवाली का ये त्योहार।
तुमसे ही हम शुरू करेंगे, नये वर्ष का कारोबार।।
कृपा रखना मेरे महाजन, खाता मेरा खुला रहे
तेरी गद्दी में सभी का, आना जाना बना रहे
चमक उठेगी मेरी किस्मत, तुम बन जाओ साझेदार।।
!! शुभ दीपावली !!
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

Message Pitara

पति :- सुनती हो, कल मैने यहां 500 का बंडल रखा था, उस पर लाल रंग का रबर लगा था;

पत्नी :- (रबर हाथ में देते हुवे)
ये लो! ...
जान निकली जा रही है, इतने से रबर के लिए.. !
🤔🤣🤔 🤣🤣😬😬😬😜😜😂😂😂😛😛😛

✨ Happy Diwali Shopping ✨

Message Pitara

❤️ दिल की बात दोस्तों के साथ ❤️ ग्रुप के पूरे परिवार को 🌹 दीपों का त्यौहार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 😊🙏 माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा आप सब पर हमेशा बनी रहे 😊
दीपों का त्यौहार लाये आपके जीवन में खुशियां हज़ार😊
दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ❣️

Message Pitara

पत्नि: अपको दिवाली की शुभकामनाएं
आपका पूरा साल मंगलमय हो..

पति: खा मेरी कसम!!

Message Pitara

फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है..!!

ॐ दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ !!

💥💥 इस दिवाली 💥💥

दीप से दीप जले,🌞
दिल से दिल मिले।🌞
इस दिवाली आओ💥
एक ऐसा दीप जलाएं💥
जिससे रौशन हो हर घर💫
घर में रहने वाले लोगों✨
लोगों के अंदर के विचार💥
मिट जाये अंधकार💥
अज्ञान का,🌹
तृष्ण

Show More

💥💥 इस दिवाली 💥💥

दीप से दीप जले,🌞
दिल से दिल मिले।🌞
इस दिवाली आओ💥
एक ऐसा दीप जलाएं💥
जिससे रौशन हो हर घर💫
घर में रहने वाले लोगों✨
लोगों के अंदर के विचार💥
मिट जाये अंधकार💥
अज्ञान का,🌹
तृष्णा का,
द्वेष का,
नकारात्मक सोच का,
प्रकाशित हो हर तरफ💥
ज्ञान का प्रकाश,🌞
प्रेम का प्रकाश,🌹
विश्वास का प्रकाश,🤝
साकारात्मक सोच का प्रकाश
🌞🌞🌞🌞🌞
दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Message Pitara

आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ
“प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं।
धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी
आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें,
इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।”
!! शुभ दीपावली !!

ll शुभ दीपावली ll
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं सुरेश्र्वरी ।
हरिप्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।

शुभम करोति कल्याणम,
अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः,
दीपःज्योति नमोस

Show More

ll शुभ दीपावली ll
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं सुरेश्र्वरी ।
हरिप्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।

शुभम करोति कल्याणम,
अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः,
दीपःज्योति नमोस्तुते।।

आपको ओर आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ

"प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।"

ll शुभ दीपावली ll

Message Pitara

Wishing you and your family a very Happy Diwali.
May the Divine Light of Diwali spread Peace, Good Health, Prosperity and Happiness in your life

Message Pitara

दिये का प्रकाश हर पल आपके जीवन को एक नयी रौशनी दे।

रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके और आपके परिवार के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आये।

हमारी ओर से आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

🙏🙏 !! शुभ दीपावली !! 🙏🙏

Message Pitara

ll शुभ दीपावलीll
✨✨✨✨ ✨✨
 आपको एवं आपके पूरे परिवार को पाँच दिवसीय दीपोत्सव (धनतेरस, नरकचतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, और भाई दूज ) की हार्दिक शुभकामनाएं। यश, कीर्ति और खुशी की भी अनवरत प्राप्ति हो।  
🙏🙏🙏🪔🪔🪔🪔🪔

Message Pitara

ll शुभ दीपावली ll
"प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं।"
इस प्रकाश पर्व पर आप को सुख , समृद्धि , आरोग्य , यश , कीर्ति और खुशी की भी अनवरत प्राप्ति हो ।
धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपके सुख, सम्पन्नता, स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।
🚩 ll शुभ दीपावलीll 🚩  

🌸पंचदिवसीय महामहोत्सव🌸
🏵️💥🏵️💥🏵️💥🏵️💥
सुसम्मानित माता-पिता का साथ हो तो प्रतिदिन धन-त्रयोदशी है।
सुयोग्य जीवनसाथी का स्नेह हो तो प्रतिदिन रूप-चतुर्दशी है।
सुसंस्कारी संतान का सानिध्य

Show More

🌸पंचदिवसीय महामहोत्सव🌸
🏵️💥🏵️💥🏵️💥🏵️💥
सुसम्मानित माता-पिता का साथ हो तो प्रतिदिन धन-त्रयोदशी है।
सुयोग्य जीवनसाथी का स्नेह हो तो प्रतिदिन रूप-चतुर्दशी है।
सुसंस्कारी संतान का सानिध्य हो तो प्रतिदिन दीपावली है।
श्रेष्ठ आजीविका का स्रोत हो तो प्रतिदिन अन्नकूट है।
सुशिक्षित भाई-बहन का सौहार्द हो तो प्रतिदिन भाई-दूज है।

पंचदिवसीय महामहोत्सव की हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनाएं...
🔅🔆🔅🏵️🔅🔆🔅

आपके साथ मेरा मधुर संबंध ही मेरा सबसे अमूल्य धन है ,
यह मधुर संबंध रूपी धन सदा बना रहे और बढता रहे....

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार
💥⭐ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🌟💥

Message Pitara

🌹🌹 शुभ दीपोत्सव 🌹🌹
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं सुरेश्र्वरी ।
हरिप्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।

शुभम करोति कल्याणम, अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः, दीपःज्योति

Show More

🌹🌹 शुभ दीपोत्सव 🌹🌹
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं सुरेश्र्वरी ।
हरिप्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।

शुभम करोति कल्याणम, अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः, दीपःज्योति नमोस्तुते !

आपको एवं आपके परिवार को पंच दिवसीय दीपावली महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर माँ लक्ष्मी आपको सुख, शांति, सफलता, समृद्धि, सौहार्द एवं स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन व अपार खुशियाँ प्रदान करे।

💐🐚🌜शुभ दीपावली 🌛🐚💐

पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का

देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे

हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी उजियारे की स्वर्ण-लालिमा

दीप ही ज्योति का प्रथम त

Show More

पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का

देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे

हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी उजियारे की स्वर्ण-लालिमा

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वर्ना व्यर्थ है

आशीषों की मधुर छाँव इसे दे दीजिये
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिये !!

झिलमिल रौशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना !!

दीपावली की शुभकामनायें

Message Pitara

🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
🌹🙏🙏🌹आपको व आपके समस्त परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ 🙏🌹

मिठाइयाँ हो ओवरफ्लो,
मस्ती कभी ना हो लो,
पटाखों का सुरूर छाया रहे,
पॉकेट में भरी माया रहे,
गुड लक की हो बोछार,
ऐसा हो आपके लिए दिवाली का त्यौहार!!

🙏🏻🙏🏻आप सभी को और आपके पूरे परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🏻🙏🏻

गुनगुने पानी में नमक और हल्दी पाउडर डालकर गरारा करने से छत में लगे मकड़ी के जाले दिखते हैं....

वरना इस मोबाइल के जमाने में किसे फ़ुरसत है कि गर्दन ऊपर करके छत देखने की....

दीपावली आ रही है सोचा बता दूं....

ज्योति जी ने बेटे को फ़ोन किया, "बेटा, इस मंगलवार को छुट्टी लेकर घर आ जाना, कुछ ज़रूरी काम है।"😐
.
.
.
.
"मम्मी, ऑफ़िस में बहुत काम है, बॉस छुट्टी नहीं देगा।"🥺
.
.
.
ज्योति जी "वो एक रिश्ता आया था तुम्हारे लिये, ब

Show More

ज्योति जी ने बेटे को फ़ोन किया, "बेटा, इस मंगलवार को छुट्टी लेकर घर आ जाना, कुछ ज़रूरी काम है।"😐
.
.
.
.
"मम्मी, ऑफ़िस में बहुत काम है, बॉस छुट्टी नहीं देगा।"🥺
.
.
.
ज्योति जी "वो एक रिश्ता आया था तुम्हारे लिये, बड़ी सुंदर लड़की है, सोच रही थी कि एक बार तुम दोनों मिल लेते तो..."😊
.
.
.
"अरे माँ, बस इतनी सी बात, तुम कहो और मैं ना आऊँ, ऐसा हो सकता है भला..???" 😍

मन में फूट रहे लड्डूओं की आवाज छिपाते हुए बेटे जी ने जवाब दिया।🥰
.
.
बॉस को किसी तरह टोपी पहनाकर, रात को बेटा घर  पहुँचा।🥱
.
.
माँ ज्योति ने कुछ ज्यादा बात नहीं की, बस खाना परोसा और दूसरे दिन जल्दी उठ जाने को कहा।🤤
.
.
सुबह के 4 बजे तक तो नींद बेटे की आँखों से कोसों दूर थी, मोबाइल के अलार्म के साथ ही नींद खुली।😑
.
.
माँ ने चाय देते हुए कहा, "बाथरूम में कपड़े रखे हैं, बदलकर आ जाओ।"🤷
.
.
बाथरूम में पुरानी टी-शर्ट और शॉर्ट्स देखकर बेटे का दिमाग ठनका, 😮
.
.
बाहर आकर बेटे नें पूछा पुराने कपड़े??
माँ ने मनोरम मुस्कान बिखेरते हुए कहा,
 "घर की सफाई का बोलती तो तू काम का बहाना बनाकर टाल देता,...  💁

चल अब जल्दी से ये लंबा वाला झाड़ू उठा
तेरे पापा भी बहाने बना कर समाज की मीटिंग में गए है वो भी लड़की की माँ से  मिलने के नाम पर आ रहे है 😎

दीवार के कोने साफ कर, बहुत जाले हो गये हैं।

महिलायें दीपावली टिप्स समझ सकती हैं 🙏🙏
😂😂🤣

May this festival of light bring you lots of love , peace and prosperity! You hold the light within. Happy Diwali

Lets celebrate this Diwali with the hope that the days ahead brings more success, strength, happiness, health, wisdom and all other things that we’ve wished for. Happy Diwali

Spread and share light and love this diwali. Wishing you a happy and prosperous diwali from my heart.On this auspicious day, let’s celebrate the joyous festival of lights and may prosperity and happiness illuminate your life ahead. Happy Diwali

Following (0)

Followers (0)

Popular tags

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard