💕 सुना है लोग उसे आँख भर कर देखते हैं सो कुछ दिन उनके शहर में ठहर कर देखते हैं कहते हैं उन्हें शेरो शायरी का बहुत शौक है एक बार उनके लिये शायरी लिख कर देखते हैं 💕
मेरी जिंदगी की जरूरत हो तुम ! मेरी चाहत की खुशनुमा कहानी हो तुम ! मेरी मदहोश धड़कनों की रवानी हो तुम ! मेरी सुबह ओ शाम के खूबसूरत नग्मे हो तुम ! लिखूं जिसे मैं हर दफ़ा वो बहुमूल्य किताब हो तुम।।