66 Messages
ज़िन्दगी में एक मोड़ ऐसा आता है,
जहां सिर्फ और सिर्फ
दोस्त की ज़रूरत होती है।
मैं भी उस मोड़ पर हूँ,
उस पुरानी से पुरानी
किताब के पन्ने की तरह ज़र्ज़र,
जिसे छूते ही फट जाती है।
पिघले हुए मोम की तरह,
उसके तल पर जमी हुई।
उस दोस्त को तलाशती,
ज़िन्दगी के उस मोड़ पर,
जहां सिर्फ और सिर्फ
दोस्त की ज़रूरत होती है।
मोनू- यार, तेरा जन्मदिन कब आता है?
सोनू- 19 अक्टूबर को..लेकिन क्यों?
मोनू- यार तुझे गिफ्ट में परदे दूंगा.
खिड़की से तेरी बीवी को किस करते देखकर बोर हो गया हूं.
सोनू- तेरा जन्मदिन कब है?
मोनू- 28 अक्टूबर को, क्यों?
सोनू- तुझे दूरबीन गिफ्ट दूंगा ताकि तू देख सके कि वो बीवी किसकी है.
एक दिन गोलु अपने दोस्त भोलू के साथ साइकिल चला रहा था।
थोड़ी देर बाद गोलु छोड़कर चलाने लगा और भोलू से बोला: देखो, मेरे हाथ नहीं है।
फिर दोनों पांव खोल दिए और बोला : देख, मेरे पांव नहीं है।
तभी गोलु धड़ाम से नीचे गिरा ।
भोलू (हंसते हुए) : अब मजा आया ?
गोलु (उठते हुए) : देख यार, अब मेरे दांत नहीं हैं।