loader

FriendShip Messages

66 Messages

ज़िन्दगी में एक मोड़ ऐसा आता है,
जहां सिर्फ और सिर्फ
दोस्त की ज़रूरत होती है।
मैं भी उस मोड़ पर हूँ,
उस  पुरानी से पुरानी
किताब के पन्ने की तरह ज़र्ज़र,
जिसे छूते ही फट जाती है।
पिघले हुए मोम की तरह,
 उसके तल पर जमी हुई।
उस दोस्त को तलाशती,
ज़िन्दगी के उस मोड़ पर,
जहां सिर्फ और सिर्फ
दोस्त की ज़रूरत होती है।

Message Pitara

दोस्त:
भाई तूने आईफोन 13 लिया क्या ?पप्पू:
ना भाई, स्कूटर  ही खरीद लिया है, बैटरी  वाला ..
जिनसे बात करनी होती है,
उनके घर जा के ही बात कर आता हूं!!!

सस्ता भी पड़ता है..और चाय नास्ता भी हो जाता है

जरा सी उदासी देखे और वो कायनात पलट दे...
ऐसा भी एक यार होना चाहिये...  ❤

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

दारू का ऑर्डर देनें से पहले अगर कोई दोस्त ऐसा कहे....

कि "मैं तो सिर्फ़ एक पेग लूंगा".....

तो इसका सम्पूर्ण मतलब होता है....

मैं पियूँगा तो ज़रूर लेकिन... पैसा नहीं दूंगा....

👻😜😂🤣😜😜😜😍😍😆😁

मोनू- यार, तेरा जन्मदिन कब आता है?

सोनू- 19 अक्टूबर को..लेकिन क्यों?

मोनू- यार तुझे गिफ्ट में परदे दूंगा.

खिड़की से तेरी बीवी को किस करते देखकर बोर हो गया हूं.

सोनू- तेरा जन्मदिन कब है?

मोनू- 28 अक्टूबर को, क्यों?

सोनू- तुझे दूरबीन गिफ्ट दूंगा ताकि तू देख सके कि वो बीवी किसकी है.

एक दिन गोलु अपने दोस्त भोलू के साथ साइकिल चला रहा था।
थोड़ी देर बाद गोलु छोड़कर चलाने लगा और भोलू से बोला: देखो, मेरे हाथ नहीं है।
फिर दोनों पांव खोल दिए और बोला : देख, मेरे पांव नहीं है।
तभी गोलु धड़ाम से नीचे गिरा ।
भोलू (हंसते हुए) : अब मजा आया ?
गोलु (उठते हुए) : देख यार, अब मेरे दांत नहीं हैं।

Following (0)

Followers (0)

Popular tags

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard