बात करने के तरीके:-
भगवान से:- हाथ जोड़ के,आंख भर के
गुरुदेव से:- नजर झुका के
माँ से:- खुलकर
पिता से:- आदर से
भाई से:- दिल खोल के
बहन से:- प्यार से
बच्चों से:- दुलार से
दोस्तों से:- हंसी मजाक से
और ...
घरवाली से :- ? ? ? ? ?
.
.
.
.
.
.
घरवाली से बात करने के तरीके की खोज चालू है.....
😃😃🤣🤣😝😝😅😅😂😂
नदी ने कब होना चाहा समंदर,
वो बस बहती रही
अनजाने से गीत को
लिये अपने अंदर.
किनारे के बंधनों में
बंधी सी लेकिन
अपने आप में मुक्त
बहती रही है निरंतर,
उसके बहाव में ही
टूटती रही हैं न जाने
कितनी राह की
नदी ने कब होना चाहा समंदर,
वो बस बहती रही
अनजाने से गीत को
लिये अपने अंदर.
किनारे के बंधनों में
बंधी सी लेकिन
अपने आप में मुक्त
बहती रही है निरंतर,
उसके बहाव में ही
टूटती रही हैं न जाने
कितनी राह की चट्टानें
और घुलती रही है उसके
सर्वग्राही जल में
प्रतिपल नयी आशा
अंबर से उतरकर.
युगों से वो नदी
यही कहती रही है
कि मुक्ति एक ही है -
न रुकना, न अटकना
बहते रहना निरंतर...
पति का गाने को मन करे , तो पत्नी का जवाब
पति ....आंसू भरी हैं ,यह जीवन की राहें , कोई उनसे कहदे हमें भूल जाएँ
पत्नी ...... आप खुद ही कह दो, आप के पैरों में मेहँदी लगी है? कोई काम करके राज़ी नहीं .
पति .
पति का गाने को मन करे , तो पत्नी का जवाब
पति ....आंसू भरी हैं ,यह जीवन की राहें , कोई उनसे कहदे हमें भूल जाएँ
पत्नी ...... आप खुद ही कह दो, आप के पैरों में मेहँदी लगी है? कोई काम करके राज़ी नहीं .
पति .... तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती ,नज़ारे हम क्या देखे .
पत्नी ...... अजी आपकी निगाह कमज़ोर है , चैक करवाओ .
पति ... न कजरे की धार , ना मोतियों का हार . फिर भी तुम कितनी सूंदर हो.
पत्नी ...... खरीद कर कुछ देना नहीं ,बाते बहुत आती हैं.?
पति .... मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोये.
पत्नी ..... यह तो शादी से पहले सोचना था . मै तो बर्बाद ना होती
अखंड गोद रहे सबकी, अगनॉं में किलकारी गूँजती रहे , मॉं की कोख और बाप का दुलार अमर रहे,
नाती पोतो से घर गुलज़ार रहे, हे अहोई माता सब बच्चों पर कृपा रखना।
हर मुसीबत से बचा दुलारों को,बुरी नज़र से भी दूर रखना, संतान सुख देकर सबको, हमारी पूजा भी अखंड रखना
🙏 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बोलो अहोई माता की जय
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
👌किसी शायर ने मौत को क्या खूब कहा है;
.
. .. जिंदगी मे २ मिनट कोई मेरे पास ना बैठा.. , आज सब मेरे पास बैठे जा रहे थे.. .
.
. .. कोई तौहफा ना मिला आज तक.. , और आज फूल-ही-फूल दिये जा रहे थे.. .
.
. .. तरस गये थे हम किसी एक हाथ
👌किसी शायर ने मौत को क्या खूब कहा है;
.
. .. जिंदगी मे २ मिनट कोई मेरे पास ना बैठा.. , आज सब मेरे पास बैठे जा रहे थे.. .
.
. .. कोई तौहफा ना मिला आज तक.. , और आज फूल-ही-फूल दिये जा रहे थे.. .
.
. .. तरस गये थे हम किसी एक हाथ के लिये.. , और आज कंधे पे कंधे दिये जा रहे थे.. .
.
. .. दो कदम साथ चलने को तैयार न था कोई.. , और आज काफिला बन साथ चले जा रहे थे.. .
.
. .. आज पता चला मुझे कि "मौत" कितनी हसीन होती है.. . कम्बख्त. . . हम तो यूँही 'जिंदगी' जीये जा रहे थे.. . .............!!👌
" सुहागन दे करवा , ,......
सुहागन ले करवा.........."
सुबह सवेरे उठ के.......
करवा माता धयाये.......
नहा धो कर वसत्र पहन ले.....
जो पिया को भाये.......
सुहागन ले करवा.....
सुहागन दे करवा......
चूड़ी बिंदी लिपस्टिक लगा कर...
हो जाऔ तैयार....
" सुहागन दे करवा , ,......
सुहागन ले करवा.........."
सुबह सवेरे उठ के.......
करवा माता धयाये.......
नहा धो कर वसत्र पहन ले.....
जो पिया को भाये.......
सुहागन ले करवा.....
सुहागन दे करवा......
चूड़ी बिंदी लिपस्टिक लगा कर...
हो जाऔ तैयार.....
करवाचौथ मनाऔ.........
और पाऔ पति का प्यार........
सुहागन दे करवा.........
सुहागन ले करवा........
सोने का तेरा दीवला......
चाँदी की तेरी बाती.....
सौभाग्य तू पाये.........
प्यार बढ़े दिन राती........
सुहागन दे करवा.......
सुहागन ले करवा.......
व्रत रख के कहानी सुनके...
चाँद को देवे अरक.......
करवा माता कृपा करे.....
करदे घर को स्वरग............
सुहागन दे करवा.......
सुहागन ले करवा.......,,
☀ 👩👸👩👸👩 ☀
*"प्राचीन स्वास्थ्य दोहावली"*
पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!
धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!
दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!
ऊर्जा मिलती है बहुत, पि
*"प्राचीन स्वास्थ्य दोहावली"*
पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!
धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!
दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!
ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!
कब्ज खतम हो पेट की, मिट जाए हर पीर!!
प्रातः काल पानी पिएं, घूंट-घूंट कर आप!
बस दो-तीन गिलास है, हर औषधि का बाप!!
ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!
करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!!
भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!
चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!!
प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस!
सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश!!
प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार!
तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवें द्वार!!
भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!
डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !!
घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर!
एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!!
अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!
पानी पीजै बैठकर, कभी न आवें पास!!
रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय!
सौगंध राम की खाइ के, तुरत छोड दो चाय!!
सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश!
भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुरेश!!
देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल!
अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल^^
दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ!
बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ!!
सत्तर रोगों कोे करे, चूना हमसे दूर!
दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर!!
भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ!
पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड!!
अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल!
यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल!
पहला स्थान सेंधा नमक, पहाड़ी नमक सु जान!
श्वेत नमक है सागरी, ये है जहर समान!!
अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग!
आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग!!
फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर!
ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर!!
चोकर खाने से सदा, बढती तन की शक्ति!
गेहूँ मोटा पीसिए, दिल में बढे विरक्ति!!
रोज मुलहठी चूसिए, कफ बाहर आ जाय!
बने सुरीला कंठ भी, सबको लगत सुहाय!!
भोजन करके खाइए, सौंफ, गुड़, अजवान!
पत्थर भी पच जायगा, जानै सकल जहान!!
लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान!
तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान!
चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे !
ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे !!
सौ वर्षों तक वह जिए, लेते नाक से सांस!
अल्पकाल जीवें, करें, मुंह से श्वासोच्छ्वास!!
सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान!
घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान!!
हृदय रोग से आपको, बचना है श्रीमान!
सुरा, चाय या कोल्ड्रिंक, का मत करिए पान!!
अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर!
नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर!!
तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग!
मिट जाते हर उम्र में,तन में सारे रोग। 🌸
पप्पू भाई ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी !
जज :-- तुम्हें तलाक क्यों चाहिए ?
पप्पू:-- मैं बीवी को और सहन नहीं कर सकता जज साहब ! रोज रात को वो निकलती है और एक डांस-बार से दूसरे डांस-बार, दूसरे डांस-बार से तीसरे डांस-बार.....! ऐसे वो सारे डांस-बारों के चक्कर लगाती, आधी रात को घर लौटती है !
.
जज :-- लेकिन आपकी बीवी ऐंसा क्यों करती है ?
पप्पू :-- वो मुझे ढूँढती है, जज साहब !
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
लालची औरत
😂😂😂😂😂
थाईलैंड की एक होटल कंपनी के मालिक ने अपने ग्राहकों के सामने एक शर्त रखी कि मगरमच्छों से भरे तालाब में जो आदमी मगरमच्छों से बचकर बाहर निकल जाएगा उसको 5 करोड रुपए इनाम के तौर पर
लालची औरत
😂😂😂😂😂
थाईलैंड की एक होटल कंपनी के मालिक ने अपने ग्राहकों के सामने एक शर्त रखी कि मगरमच्छों से भरे तालाब में जो आदमी मगरमच्छों से बचकर बाहर निकल जाएगा उसको 5 करोड रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा और अगर उस आदमी को मगरमच्छ ने खा लिया तो उसके परिवार को दो करोड रुपया दिया जाएगा !
यह सुनकर सभी लोग भयभीत हो गए ! किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह तालाब में कूद सके !
तभी एक जोरदार आवाज आती है........... लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, यह क्या, किसी आदमी ने तालाब में छलांग लगा दी थी !
लोगों की सांसे थम गई और सभी लोग उस आदमी की तरफ देखने लगे !
वह आदमी पूरी तरह से तालाब में जद्दोजहद कर रहा था ! बिजली की फुर्ती से, वह पानी को चीर कर आगे बढ़ रहा था ! सभी लोग उसको बहुत ध्यान से देख रहे थे ! अब यह आदमी मगरमच्छ का निवाला बनेगा ! वह देखो मगरमच्छ उस आदमी के पीछे ! मगर उस आदमी ने हिम्मत नहीं हारी वह पूरी तरह जद्दोजहद कर रहा था बाहर निकलने की ! तभी वह आदमी पानी को चीरता हुआ, दूसरे किनारे से बाहर निकल जाता है !
उस आदमी को पूरी तरह सांस भी नहीं आ रही थी ! सभी लोग भाग कर उसकी तरफ गए ! लोगों ने ताली बजाना शुरू कर दिया ! जब उस आदमी को
थोड़ा होश आया और उसे पता चल गया कि वह करोड़पति बन गया है, उसके मुंह से पहली आवाज निकली, ''पहले यह बताओ मुझे धक्का किसने दिया था ?''
तभी तलाब के पास खड़ी भीड़ में, एक औरत ने हाथ खड़ा किया ! वह औरत, उस आदमी की बीवी थी ! उसने कहा, ''तुम काम के तो हो नहीं, अगर बच गए तो 5 करोड़, मर जाते तो 2 करोड़ दोनों तरफ फायदा तो मुझे ही होना था !''
😃😃😊😊😊😊😊
तब से यह कहावत बन गई, ''एक कामयाब व्यक्ति के पीछे, एक औरत का हाथ होता है''
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। मां भगवती आप सभी को सुख शांति और समृद्धि प्रदान करें। ।। जय माता दी ।।
दहन पुतलों का ही नहीं
बुरे विचारों का भी करना होगा
श्री राम का करके स्मरण
हर रावण से लड़ना होगा ||
🙏 विजयादशमी की शुभ कामनाएं 🙏
Jab tak na dekhey chahera aap ka,
Na safal ho yeh tyohaar hamara,
Aapke bina adhura hai jivan hamara,
Jaldi aao, dikha do apni surat,
Aur kar do karva chauth safal hamara..
On the happy occasion of Dussehra, I pray that Lord Ram fills your life with lots of happiness, prosperity and success. Happy Dussehra to you and your family!
अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनाएं