नई नवेली बहु घर आई.
सास- बहु मुझे आइसक्रीम बना के खिला
बहु आइसक्रीम बनाने के लिए रेसिपी बुक पढ़ने लगी.
थोड़ी देर बाद…
सास चिल्लाई- बहु ये फ्रिज में मंदिर का घंटा क्यों रखा है?
बहु शरमाते हुए बोली- माता जी, किताब में लिखा था कि
दूध में चीनी डालकर 1 घंटा फ्रिज में रखें.
सास बेहोश…
एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया तो उसके 10 साल के भतीजे ने उठाया.
लड़की- अपने अंकल को फोन दो
लड़का- वो तो बाथरूम में हैं. आपका नाम?
लड़की (इठलाकर)- उनसे कहो कि उनकी जानेमन का फोन है.
इसके बाद बच्चे ने जो कहा उसे सुनकर लड़की के होश उड़ गए.
बच्चे ने भोलेपन से कहा- लेकिन आंटी, मोबाइल में तो चुड़ैल लिखा हुआ है!
पापा- मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है
मम्मी- जाओ जाओ..ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है
पापा- अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं
वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा या पापा को..
जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा
मम्मी- ठीक है
जैसे ही पत्थर मारा..
बेटा- कौन है बे कमीने!
बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ
मुझे नींद न आये, नींद न आये, नींद न आये
मुझे चैन न आये, चैन न आये, चैन न आये
मुझे नींद न आये हो
मुझे नींद न आये, मुझे चैन न आये
कोई जाये जरा ढूंढ के लाये
न जाने कहाँ दिल खो गया
हालत क्या है कैसे तुझे बत
मुझे नींद न आये, नींद न आये, नींद न आये
मुझे चैन न आये, चैन न आये, चैन न आये
मुझे नींद न आये हो
मुझे नींद न आये, मुझे चैन न आये
कोई जाये जरा ढूंढ के लाये
न जाने कहाँ दिल खो गया
हालत क्या है कैसे तुझे बताऊँ मैं
करवट बदल बदल के रात बिताऊँ मैं
पूछो ज़रा पूछो क्या हाल है, हाल मेरा बेहाल है
कोई समझ न पाए क्या रोग सताए
कोई जाये ज़रा ढूँढ...
जान से भी प्यारा मुझको मेरा दिल है
उसके बिना एक पल भी जीना मुश्किल है
तौबा मेरी तौबा क्या दर्द है, दर्द बड़ा बेदर्द है
कभी मुझको हँसाए, कभी मुझको रुलाये
कोई जाये ज़रा ढूंढ...
मुझे नींद न आये...
जहाँ मिलें दो जवाँ नज़र होती तकरार वहीं है
दिल पर रख कर हाथ ये कह दो हमसे प्यार नहीं है
दिल की बातें दिलवाले नज़रों से ही पहचानते
लेकिन कुछ ऐसे हैं अनाड़ी जो ये भी नहीं जानते
ये पहले बताते, बारात ले के आते
हम प्यार करने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
हम तुम पे मरने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा, तुम्हीं देवता हो
कोई मेरी आँखों से देखे तो समझे, कि तुम मेरे क्या हो
जिधर देखती हूँ उधर तुम ही तुम हो
न जाने मगर किन खयालो में गुम हो
मुझे देखकर तुम ज़रा म
तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा, तुम्हीं देवता हो
कोई मेरी आँखों से देखे तो समझे, कि तुम मेरे क्या हो
जिधर देखती हूँ उधर तुम ही तुम हो
न जाने मगर किन खयालो में गुम हो
मुझे देखकर तुम ज़रा मुस्कुरा दो
नहीं तो मैं समझूंगी, मुझसे खफ़ा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर...
तुम्हीं मेरे माथे की बिंदिया की झिलमिल
तुम्हीं मेरे हाथों के गजरों की मंज़िल
मैं हूँ एक छोटी-सी माटी की गुड़िया
तुम्हीं प्राण मेरे, तुम्हीं आत्मा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर...
बहुत रात बीती चलो मैं सुला दूं
पवन छेड़े सरगम, मैं लोरी सुना दूं
तुम्हें देखकर ये ख़याल आ रहा है
के जैसे फ़रिश्ता कोई सो रहा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर...
तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर ख़ुशी है
तू ही प्यार, तू ही चाहत
तू ही आशिकी है
तू मेरी ज़िन्दगी है...
पहली मोहब्बत का एहसास है तू
बुझके जो बुझ ना पाई, वो प्यास है तू
तू ही मेरी पहली ख्वाहिश, तू ही आखिरी है
तू मेरी ज़िन्दगी है...
हर ज़ख्म दिल का तुझे, दिल से दुआ दे
खुशियाँ तुझे, गम सारे मुझको खुदा दे
तुझको भुला ना पाया, मेरी बेबसी है
तू मेरी ज़िन्दगी है...
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहें आप पर हर दम..
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन न आये कोई गम…
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
Ek Do Teen Char
Ganapathi Ki Jay Jay Kaar
Paanch Chai Saat Aaath
Ganapati Hai Sabke saath
Happy Ganesh Chaturthi
Aapko or Aapke Parivar ko Ganesh Chaturthi ki hardi Subhkaamnye.
G-get
A-always
N-new
E-energy
S-spirit &
H-happiness.
Wish you Happy Ganesh Chaturthi!
May Lord Ganesha shower abundant good luck on you and may He always bestow you with His blessings!
Happy Ganesh Chaturthi