इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से,
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,
जन्मदिन की शुभकामनाएं
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन ,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन ,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको ,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बाहर आपको
दिल देता है यही दुआ इस जन्मदिन पर आपको
जन्मदिन की शुभकामनाएं
बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
येही है मेरी आरज़ू..
!!!!....जन्मदिन की खूब शुभकामनाये....!!!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
जन्मदिन की शुभकामनाएं
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप आज मांगें आसमां का एक तारा भी,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी, ख्वाईशो से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल! जन्मदिन की शुभकामनाएं
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है...
जन्मदिन की शुभकामनाएं
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका । जन्मदिन की बधाई!.
👌आपका जन्म दिन हैं “ख़ास” ❤️
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास”… 👍और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”..
🎁😀 🎂HAPPY BIRTHDAY🎂
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए
जन्मदिन की शुभकामनाएं
र राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो....!!
तोहफा ए दिल दें दूँ, या दें दूँ चाँद तारे;
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ, ये पूछे मुझसे सारे;
ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी के मैं तुम्हारे..
जन्मदिन की शुभकामनाएं
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों, कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो। जन्मदिन की बधाई!