loader
Good Night
Good Evening
Funny
Smile
Happiness
Teacher Student

क्या आप उस इंसान की शादी में जाओगे..🙄

जिससे आप खुद शादी करना चाहते थे...😝😂

लेडी डॉक्टर : शर्माओ मत में डॉक्टर हु, सिर्फ़ बताओ क्या प्रॉब्लम हैं, में ख़ुद चेक करूँगी..!! 

आदमी : मेरी पत्नी को लगता हैं मेरे 💋 होंटो का स्वाद फीका हैं..!!

एक लड़के की नयी नयी शादी हुई,

पहली बार ससुराल गया,

साली से बोला – आपके गांव में सबसे मशहूर चीज़ क्या है,

साली – एक ही चीज़ मशहूर थी वो भी आप ले गए |

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी…

एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं,

आज दिन में कैसे निकल आया….?

लडकी बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था,

आज दिन में कैसे बोल रहा हैं…..!!

पत्नी – अजी, एक बात बताओ…
आदमी के मरने के बाद स्वर्ग में अप्सरा मिलती है तो औरत को क्या मिलते है ?
पति – बंदर  मिलते है बंदर
पत्नी – ये तो गलत बात है,
तुम्हें तो यहाँ भी अप्सरा और वहाँ भी अप्सरा,
और हमें तो यहाँ भी बंदर और वहाँ भी बंदर…

💐💐💐 Judaai 💐💐💐

💝💝💝दिल को आता है जब भी ख्याल उनका
तस्वीर से पूछते हैं हाल उनका
वो कभी हमसे पूछा करते थे जुदाई क्या है
आज समझ में आया है सवाल उनका💓💓💓

कल रात एक शादी में गया ।

वहां, जैसे ही डीजे ने यह गाना बजाया…

‘जिसको डांस नहीं करना वो जाकर अपनी भैंस चराए’

ज्यादातर पति अपनी पत्नी को खाना खिलाने ले गए !!!

लड़कों के पांच दु:ख…..!

1. लड़की अगर दिल से अच्छी हो तो अच्छी दिखती नहीं है….!

2. लड़की अगर अच्छी दिखे तो दिल से अच्छी होती नहीं है…!

3. लड़की अगर सुंदर भी हो और अच्छी भी, तो सिंगल नहीं होती….!

Show More

लड़कों के पांच दु:ख…..!

1. लड़की अगर दिल से अच्छी हो तो अच्छी दिखती नहीं है….!

2. लड़की अगर अच्छी दिखे तो दिल से अच्छी होती नहीं है…!

3. लड़की अगर सुंदर भी हो और अच्छी भी, तो सिंगल नहीं होती….!

4. सुंदर और अच्छी लड़की अगर सिंगल मिल भी जाए तो उसका एक तगड़ा सा भाई होता है….!

5. सबसे दुःख वाली बात तो यह है कि अगर सुंदर और अच्छी लड़की का तगड़ा भाई नहीं हुआ तो दोस्तो वह हर लड़के से भाई जैसा ही बर्ताव करती है…!!

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,

आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,

शिकवा न करीये हमसे मिलने का,

आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी

मेरा भी #मन करता है , कभी कभी कि..🤔🤔

मैं भी #किसी के #प्यार में #गिर जाऊं
 
पर #डर लगता है, कहीं #हाथ पैर  #टूट गये तो

😐🤷🤔🤔🥴🥴🥴🤔🤣🤣

मैंने दिल से कहा उसे
थोड़ा कम याद किया कर

दिल ने कहा वो साँस है तेरी
तू साँस ही मत लिया कर |||
💔💔💔💔💔💔💔💔

दुनिया से लड़ कर लाया था जिसे

आज वो सुबह शाम मुझसे लड़ती है

😭😀😭😀😭😀

मास्क लगा कर दो ही दिन में 😷 थक गया वो आदमी,

जो कहता था कि औरत को पर्दे में रहना चाहिए !!

⛳ जय माता दी⛳

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली,

चलिये,  घर चल कर मॆं आपकी चोट पे iodex लगा दूँगी।

पति… पर मुझे चोट कहाँ लगी है।

पत्नी… अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं। ????

😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛   

Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
Banta(बंता): वो क्यों?
Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!

😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛

आपने शादी क्यूं की.?  

पति बस ऐसे ही शौक के लिए

फिर पूछा पत्नी से - और आपने क्यूं की ?

 Wife --  इनका शौक उतारने के लिए...

😂😜😝😝😜😂

एक आदमी लंगड़ाता हुआ आ रहा था। उसे देखकर दो डॉक्टर आपस में झगड़ने लगते हैं!
पहला डॉक्टर- लगता है उसके पैर की हड्डी टूट गयी है!
दूसरा डॉक्टर- लगता है उसका अंगूठा टूट गया है!
दोनों में काफी बहस हो रही होती है तो तीसरा डॉक्टर बोलता है चलो उससे ही पूछ लेते हैं!
डॉक्टर- क्या तुम्हारे पैर की हड्डी टूट गयी है!
व्यक्ति- नही मेरी चप्पल टूटी हुई है!!

अगर Tomato 🍅 को.टमाटर" कहते है!

तो.Potato 🥔 को पटाटर क्युं नहीं कहतें ?!! 🤔

😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛   

पत्नी (सहेली से) – “तुम्हारी दिल्ली कि यात्रा कैसी रही ?”
सहेली – “अरे ! क्या बताऊ यार ! रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे,
और गाड़ी चलने लगी, और वह स्टेशन पर ही रह गये…”
.
.
पत्नी (सहेली से) – “तुम्हारी पीड़ा में समझ सकती हूं
तुम्हे इस लंबे सफर में प्यासा ही रहना पड़ा…”

😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛

एक दिन पप्पू का पेट खराब था, उसी दिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे डिनर पर बुलाया। पप्पू के साथ गर्लफ्रेंड का पूरा परिवार डाइनिंग टेबल पर बैठ गया।
😉
गर्लफ्रेंड के पिता ने पप्पू से कहा –  शुरू करो बे

Show More

एक दिन पप्पू का पेट खराब था, उसी दिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे डिनर पर बुलाया। पप्पू के साथ गर्लफ्रेंड का पूरा परिवार डाइनिंग टेबल पर बैठ गया।
😉
गर्लफ्रेंड के पिता ने पप्पू से कहा –  शुरू करो बेटा !
🙄
अचानक पप्पू के पेट में गुड-गुड़ शुरू हो गई और फिर -
poooooon… की आवाज़ आई।
😉
सभी लोगों ने पप्पू की तरफ देखा फिर पप्पू की कुर्सी के बगल में बैठे अपने टॉमी की तरफ देखा।
😉
गर्लफ्रेंड के पिता – टॉमी, ये सब क्या है ? चलो हटो वहां से !
कुत्ता वहीं बैठा रहा,....
😁
पप्पू खुश हुआ की चलो किसी को पता नहीं चला और आरोप कुत्ते पर लगा।
🙄
दो मिनट बाद फिर – poooooon ….
🙄
गर्लफ्रेंड के पिता गुस्से से कुत्ते से बोले – टॉमी, चल भाग वहां से …..
😉
पप्पू फिर मन ही मन खुश हुआ… परन्तु पप्पू का पेट आज कुछ ज्यादा ही खराब था......
दो मिनट बाद तो फिर –
poooon….poooon…poooon…
🥴🥴
अब गर्लफ्रेंड के पिता का गुस्सा फट पड़ा –
🙄
“टॉमी !!! गया नहीं तू अभी तक !! जब वो तेरे ऊपर कर देगा, तभी हटेगा क्या वहां से

संता मोबाइल कंपनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही
सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया.
सवाल- सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
संता- कार्टून नेटवर्क!

मम्मी- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा….?
बेटा- स्केटिंग दूंगा….!
मम्मी- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी….?
बेटा- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर….
मुझे भागवत गीता दी थी…..! बताओ मै भागवत गीता का क्या करता….!

टीचर (टोनी से)- बताओ पति और पत्नी में कौन बड़ा होता है…..?
टोनी- मैडम पत्नी बड़ी होती है….!
टीचर- अच्छा बताओ कैसे….?
टोनी- मैडम, पति में छोटी ‘इ’ की मात्रा आती है,
और पत्नी में बड़ी ‘ई’ की मात्रा आती है….!
मैडम ने टोनी को क्लास का मोनिटर बना दिया है…..!!

पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लिए इंतजार खड़े थे…..
तभी एक गाड़ी आई उस पर लिखा था….. बॉम्बे मेल!
पति झट से भाग कर गाड़ी में चढ़ गया….
चढ़ते हुए बीवी से बोला-
जब बॉम्बे फीमेल आयेगा तो तू भी चढ़ जाना!!

पप्पू- यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूं.
चंपू- क्यों?
पप्पू- अरे! उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता.
चंपू- मतलब?
पप्पू- सुबह-सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं, उठ जा, देख कितना टाइम हो गया.

Following (0)

Followers (0)

Popular tags

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard