लड़कों के पांच दु:ख…..!
1. लड़की अगर दिल से अच्छी हो तो अच्छी दिखती नहीं है….!
2. लड़की अगर अच्छी दिखे तो दिल से अच्छी होती नहीं है…!
3. लड़की अगर सुंदर भी हो और अच्छी भी, तो सिंगल नहीं होती….!
लड़कों के पांच दु:ख…..!
1. लड़की अगर दिल से अच्छी हो तो अच्छी दिखती नहीं है….!
2. लड़की अगर अच्छी दिखे तो दिल से अच्छी होती नहीं है…!
3. लड़की अगर सुंदर भी हो और अच्छी भी, तो सिंगल नहीं होती….!
4. सुंदर और अच्छी लड़की अगर सिंगल मिल भी जाए तो उसका एक तगड़ा सा भाई होता है….!
5. सबसे दुःख वाली बात तो यह है कि अगर सुंदर और अच्छी लड़की का तगड़ा भाई नहीं हुआ तो दोस्तो वह हर लड़के से भाई जैसा ही बर्ताव करती है…!!
मास्क लगा कर दो ही दिन में 😷 थक गया वो आदमी,
जो कहता था कि औरत को पर्दे में रहना चाहिए !!
⛳ जय माता दी⛳
एक आदमी लंगड़ाता हुआ आ रहा था। उसे देखकर दो डॉक्टर आपस में झगड़ने लगते हैं!
पहला डॉक्टर- लगता है उसके पैर की हड्डी टूट गयी है!
दूसरा डॉक्टर- लगता है उसका अंगूठा टूट गया है!
दोनों में काफी बहस हो रही होती है तो तीसरा डॉक्टर बोलता है चलो उससे ही पूछ लेते हैं!
डॉक्टर- क्या तुम्हारे पैर की हड्डी टूट गयी है!
व्यक्ति- नही मेरी चप्पल टूटी हुई है!!
😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛
पत्नी (सहेली से) – “तुम्हारी दिल्ली कि यात्रा कैसी रही ?”
सहेली – “अरे ! क्या बताऊ यार ! रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे,
और गाड़ी चलने लगी, और वह स्टेशन पर ही रह गये…”
.
.
पत्नी (सहेली से) – “तुम्हारी पीड़ा में समझ सकती हूं
तुम्हे इस लंबे सफर में प्यासा ही रहना पड़ा…”
😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛
एक दिन पप्पू का पेट खराब था, उसी दिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे डिनर पर बुलाया। पप्पू के साथ गर्लफ्रेंड का पूरा परिवार डाइनिंग टेबल पर बैठ गया।
😉
गर्लफ्रेंड के पिता ने पप्पू से कहा – शुरू करो बे
एक दिन पप्पू का पेट खराब था, उसी दिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे डिनर पर बुलाया। पप्पू के साथ गर्लफ्रेंड का पूरा परिवार डाइनिंग टेबल पर बैठ गया।
😉
गर्लफ्रेंड के पिता ने पप्पू से कहा – शुरू करो बेटा !
🙄
अचानक पप्पू के पेट में गुड-गुड़ शुरू हो गई और फिर -
poooooon… की आवाज़ आई।
😉
सभी लोगों ने पप्पू की तरफ देखा फिर पप्पू की कुर्सी के बगल में बैठे अपने टॉमी की तरफ देखा।
😉
गर्लफ्रेंड के पिता – टॉमी, ये सब क्या है ? चलो हटो वहां से !
कुत्ता वहीं बैठा रहा,....
😁
पप्पू खुश हुआ की चलो किसी को पता नहीं चला और आरोप कुत्ते पर लगा।
🙄
दो मिनट बाद फिर – poooooon ….
🙄
गर्लफ्रेंड के पिता गुस्से से कुत्ते से बोले – टॉमी, चल भाग वहां से …..
😉
पप्पू फिर मन ही मन खुश हुआ… परन्तु पप्पू का पेट आज कुछ ज्यादा ही खराब था......
दो मिनट बाद तो फिर –
poooon….poooon…poooon…
🥴🥴
अब गर्लफ्रेंड के पिता का गुस्सा फट पड़ा –
🙄
“टॉमी !!! गया नहीं तू अभी तक !! जब वो तेरे ऊपर कर देगा, तभी हटेगा क्या वहां से
टीचर (टोनी से)- बताओ पति और पत्नी में कौन बड़ा होता है…..?
टोनी- मैडम पत्नी बड़ी होती है….!
टीचर- अच्छा बताओ कैसे….?
टोनी- मैडम, पति में छोटी ‘इ’ की मात्रा आती है,
और पत्नी में बड़ी ‘ई’ की मात्रा आती है….!
मैडम ने टोनी को क्लास का मोनिटर बना दिया है…..!!