loader
BirthDay
Good Night
Nice Day
Smile
Husband Wife
Teacher Student

यह खुशखबरी सुनकर बहुत खुशी हुई, नए जन्मे बच्चे को आशीर्वाद और आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

सुबह-सुबह की लाली है, आपके घर में बेटी के जन्म की खुशहाली है
बधाई हो आपको इस शुभ दिन की जो आपके घर में बेटी आई है।

Congratulations to you on your baby girl’s safe arrival into this amazing world. May happiness wrap its heavenly arms around your lovely family.

मोहब्बत  मेरा  दर्द  और  शायरी  मेरी  दवा  है...

एक  तरफ़  सुनसान  राह  तो  दूसरी  तरफ  महफ़िल  की  वाह  वाह  है।।

💕 सुना है लोग उसे आँख भर कर देखते हैं
      सो कुछ दिन उनके शहर में ठहर कर देखते हैं
      कहते हैं उन्हें शेरो शायरी का बहुत शौक है
      एक बार उनके लिये शायरी लिख कर देखते हैं 💕

     🌹❤🌹❤🌹❤🌹❤🌹❤🌹❤

जब मैं दुकान पहुंचा बीवी का फोन आया, बोली आज क्या तारीख है?
मैं घबराते हुए बोला ..26 अगस्त।
उसने फोन काट दिया।
अब मैं काफी डर रहा था और सोचने लगा. उसका जन्मदिन....नही, मेरा जन्मदिन.....नही, हमारी सालगिरह.

Show More

जब मैं दुकान पहुंचा बीवी का फोन आया, बोली आज क्या तारीख है?
मैं घबराते हुए बोला ..26 अगस्त।
उसने फोन काट दिया।
अब मैं काफी डर रहा था और सोचने लगा. उसका जन्मदिन....नही, मेरा जन्मदिन.....नही, हमारी सालगिरह... नही बच्चो के जन्मदिन. .नही, सास ससुर का जन्मदिन/सालगिरह..नही। सिलेंडर बुकिंग...करवा चुका। डिस, मोबाइल, बिजली बिल, पेपर बिल, दूध बिल सभी का भुगतान..हो गया।
तो.. तारीख क्यो पूछी उसने ?
मेरा लंच और शाम की चाय भी इसी सोच और भय में गुजरी। खैर मैं शाम को घर पहुंचा। छोटे वाला लड़का पार्क में खेल रहा था। मैंने उससे पूछा.. घर का मौसम कैसा है..? बवंडर या सुनामी ?
बेटे ने कहा..सब ठीक है पर आप क्यो पूछ रहे हो पापा ??
मैंने कहा..सुबह तुम्हारी मम्मी ने आज की तारीख पूछी थी।
लड़का मुस्कुराया और बोला.. आज सुबह मैंने कैलेंडर में से कुछ पन्ने फाड़ लिए थे..शायद इसलिए वो कन्फ्यूज्ड हो गई होगी। 😊😊😊
यकीन मानिये।
एक शादीशुदा आदमी का जीवन दहशत से भरा है। 😅😅😂😂🤣🤣

इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,

क्या कहें की प्यार कैसे हुआ,

उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,

सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ

लड़की- आई लव यू ❤❤

लड़का- ये "अंदाज" तो पुराना हो गया
कुछ नया बोलो 👈

लड़की- तेरी "लाश" को "आग" लगाने का "सौभाग्य" मेरे बेटे को मिल सकता है क्या
😜 😜 😜 ️

💘दुनिया में बहूत से लोग है
शायद मेरे जैसा कोई नहीं😭
जिसके चाहने वाले 💖तो बहूत है पर
अपनाने💔 वाला कोई नहीं..😢😢

लिखना तो था के हम खुश है उसके बिना।

मगर आसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले!!

मेरी जिंदगी की जरूरत हो तुम !
मेरी चाहत की खुशनुमा कहानी हो तुम !
मेरी मदहोश धड़कनों की रवानी हो तुम !
मेरी सुबह ओ शाम के खूबसूरत नग्मे हो तुम !
लिखूं जिसे मैं हर दफ़ा वो बहुमूल्य किताब हो तुम।।

उल्फ़त के मारों से
      ना पूछो आलम-ए-इंतज़ार का.....!

पतझड़ सी है ज़िन्दगी
        और ख्याल है बहारो का......!!

May this festival of light bring you lots of love , peace and prosperity! You hold the light within. Happy Diwali

Lets celebrate this Diwali with the hope that the days ahead brings more success, strength, happiness, health, wisdom and all other things that we’ve wished for. Happy Diwali

Spread and share light and love this diwali. Wishing you a happy and prosperous diwali from my heart.On this auspicious day, let’s celebrate the joyous festival of lights and may prosperity and happiness illuminate your life ahead. Happy Diwali

May millions of lamps illuminate your life with endless joy, prosperity,health & wealth forever Wishing you and your family a very “HAPPY DIWALI”

Have a wonderful diwali and blast away your sadness and spread the joy of love and light. Warm wishes on diwali.

Light a lamp to reduce darkness, Pray to God to give us strength, Distribute sweets to eliminate bitterness, Spread a message of love and happiness all around Wish you a safe Diwali !!

Wishing you a Diwali that brings Happiness, prosperity and joy To you and all your family.

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

कह दो अँधेरों से……!!!
कहीं और घर बना लें ,
साहेब….!!!
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आने वाला है ।
।। दीपावली की अग्रिम शुभकामनाऐं ।।

तीन लोग आपका नंबर मांग रहे है ,मैंने नहीं दिया |
पर आपके घर का पता दे दिया है |
वो “दिवाली” के दिन आयेंगे |
उनके नाम है ‘
सुख |
शांति |
सम्रुद्धि |

हवाओं के साथ अरमान भेजा हैं ,  नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना , हमने आपको सबसे पहले
दिवाली का ” राम राम ” भेजा हैं

ग्रुप में सब से निवेदन है कि,
दीपावली के अवसर पर
किसी भी प्रकार की मिठाई के चित्र ना भेजें।
मोबाइल में चींटियाँ घुस जाती हैं।
मिठाई का डब्बा सीधे घर ही पहुंचा दें।
कष्ट के लिये क्षमा।

I wish everyone a joyous Diwali celebration and a healthy year ahead that allows us to cast off all negative feelings and carry on with a positive spirit to spread our collective lights in service to our community.

Following (0)

Followers (0)

Popular tags

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard