loader

Inspirational Messages

356 Messages

🙏🏼😊   छोड़  दीजिए   😊🙏🏼

एक दो बार समझाने से यदि कोई नही समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना,
          🙏🏼   छोड़ दीजिए  🙏🏼

बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके
Show More

🙏🏼😊   छोड़  दीजिए   😊🙏🏼

एक दो बार समझाने से यदि कोई नही समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना,
          🙏🏼   छोड़ दीजिए  🙏🏼

बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना,
           🙏🏼 छोड़ दीजिए।  🙏🏼

 गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं जुड़ते तो उन्हें,
         🙏🏼   छोड़ दीजिए।  🙏🏼

 एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना,
          🙏🏼   छोड़ दीजिए।  🙏🏼

अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना,
         🙏🏼   छोड़ दीजिए।  🙏🏼

यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना,
         🙏🏼   छोड़ दीजिए।  🙏🏼

हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना,
         🙏🏼   छोड़ दीजिए।  🙏🏼

बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना,
          🙏🏼   छोड़ दीजिए।  🙏🏼

उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना,
           🙏 छोड दीजिए। 🙏

मैसेज अच्छा लगे तो ठीक, न लगे तो फारवर्ड करने का विचार
           🙏 छोड दीजिए। 🙏

मास्क लगा कर दो ही दिन में 😷 थक गया वो आदमी,

जो कहता था कि औरत को पर्दे में रहना चाहिए !!

⛳ जय माता दी⛳

ये सोच है हम इंसानों की
की एक अकेला क्या कर सकता है

पर देख जरा उस सूरज को
वो अकेला ही चमकता है🙏🙏

💐💐💐 असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो,

✋ क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो,

😊 जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

👍 संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम,

🙏 कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती। 🌿🌹🌿

पीपल के पत्तों जैसा मत बनो
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो
जो पिसकर भी दूसरों की जिंदगी में  रँग भर देते है।

💐💐💐 मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है,
सपनों के परदे, आंखों से हटाती है,

🙏 किसी भी बात से हिम्मत ना हारना,
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है...🌹🌹🌹

Following (0)

Followers (0)

Popular tags

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard