loader

Funny Messages

234 Messages

पहले मेरे दोस्त ने दिन रात बस चलाई

फिर पैसा कमा कर उसी बस को खरीदा

फिर अपनी बीवी को कलेक्टर बनाने के लिए दिल्ली में महंगी कोचिंग करवाकर यूपीएससी की तैयारी करवाई

उसकी बीवी उसे 3 अटेम्प्ट में

Show More

पहले मेरे दोस्त ने दिन रात बस चलाई

फिर पैसा कमा कर उसी बस को खरीदा

फिर अपनी बीवी को कलेक्टर बनाने के लिए दिल्ली में महंगी कोचिंग करवाकर यूपीएससी की तैयारी करवाई

उसकी बीवी उसे 3 अटेम्प्ट में भी पास नहीं कर पाई

ग़म में दोस्त ने पीना शुरू कर दिया

इससे उसकी बस बिक गई... वह तबाह और बर्बाद हो गया

जब मैं उसके घर गया तो वो कमबख्त अब भी #सेट_मैक्स पर #सूर्यवंशम उसी चाव से देख रहा था...

भाभी मेरे लिए चाय की जगह खीर लाई ... मैं 100 की स्पीड में उस घर से जान बचाकर भाग आया...

🤓

🤣 एक बनिए की फल फ्रूट की मशहूर दुकान थी
🍎🍐🍊🍓🍉
गर्मी में एक ग्राहक  उसकी दुकान पर तरबूज लेने आया🍉🍉🍉
ग्राहक ने कहा
एक मीठा और लाल तरबूज 🍉🍉🍉 दे दो
😉
दुकानदार ने उसे एक तरबूज निकाल कर दे दिया
ग्र

Show More

🤣 एक बनिए की फल फ्रूट की मशहूर दुकान थी
🍎🍐🍊🍓🍉
गर्मी में एक ग्राहक  उसकी दुकान पर तरबूज लेने आया🍉🍉🍉
ग्राहक ने कहा
एक मीठा और लाल तरबूज 🍉🍉🍉 दे दो
😉
दुकानदार ने उसे एक तरबूज निकाल कर दे दिया
ग्राहक ने बोला लाल तो निकलेगा ना
दुकानदार ने कहा लाल कि पूरी गारंटी है नही तो वापस ले आना
🙄
ग्राहक 12:00 बजे तरबूज ले गया था दिन में 2:00 बजे तमतमाते हुए वापस आया और बोला
आपने बोला था कि यह लाल और मीठा निकलेगा यह तो सफेद और फीका है
🙄
बनिए के पास उस समय बहुत ग्राहकों की भीड़ थी व्यापारी ने अपने मुख पर मुस्कान लाते हुए कहा की भाई साहब आप क्यों गुस्सा करते हैं मैं तो इसी तरबूज 🍉🍉🍉 को ढूंढ रहा था आज मैंने इसे बाहर से मंगाया था
😘
क्योंकि यह तरबूज तो शुगर फ्री तरबूज है और महंगा है परंतु यह गलती से आपके पास चल गया🙄 कोई बात नही आप दूसरा ले लीजिए
🙄
ग्राहक सकपका गया और बोला की भाई साहब यह कितने रुपए किलो है
दुकानदार बोला भाई साहब है तो महंगा पर आपको चाहिए तो उसी रेट में ले जाओ।
ग्राहक खुश होते हुए बोला कि भाई साहब मुझे यही पैक करके दे दो
😉
दुकानदार ने नौकर को बोला कि बेटा यह पैक कर दे
🙄
दुकान पर काम करता हुआ नौकर यह देखकर अचंभा कर गया कि फीका तरबूज भी उस ग्राहक को उसी रेट में पकड़ा दिया जिसे गारंटी दे कर दिया गया था और ग्राहक बहुत खुश होकर वापस गया।
😘 क्योंकि बनिया, बनिया होता है और ग्राहक संतुष्ट होता नही, करना पड़ता है 🙏
😁😁😁😁
😁😁😁😁😁

Message Pitara

एक औरत ने अपनी पड़ोसिन से पूछा: क्या तुम्हें ऐसा

आदमी पसंद है, जिसके सारे बाल सफेद हों और हेयर

कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो?👴👴

चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो, दफ्तर से घर आकर शर

Show More

एक औरत ने अपनी पड़ोसिन से पूछा: क्या तुम्हें ऐसा

आदमी पसंद है, जिसके सारे बाल सफेद हों और हेयर

कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो?👴👴

चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो, दफ्तर से घर आकर शराब पीना शुरू कर देता हो और खाना खाते ही बूढ़े की तरह सो जाता हो।😴😴

जो नहाता न हो और टॉइलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो।🤖🤖

पड़ोसिन: नहीं, हरगिज नहीं। भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी!🤦

औरत: तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो?😬😬😵😵😭😭

सवाल : एडमिन किसे कहते है ??

उत्तर : भटकते हुए भूत प्रेतों को बहला फुसलाकर कर एक चबूतरे पर बैठाने वाला तांत्रिक😂😂😂😂😂😂

एक आदमी लंगड़ाता हुआ आ रहा था। उसे देखकर दो डॉक्टर आपस में झगड़ने लगते हैं!
पहला डॉक्टर- लगता है उसके पैर की हड्डी टूट गयी है!
दूसरा डॉक्टर- लगता है उसका अंगूठा टूट गया है!
दोनों में काफी बहस हो रही होती है तो तीसरा डॉक्टर बोलता है चलो उससे ही पूछ लेते हैं!
डॉक्टर- क्या तुम्हारे पैर की हड्डी टूट गयी है!
व्यक्ति- नही मेरी चप्पल टूटी हुई है!!

एक बार कचहरी में एक गवाह बहुत लम्बे लम्बे बयान दे रहा था।
सरकारी वकील नाराज हो सरकारी वकील नाराज हो गया
और गवाह से बोला- इतना अधिक बोलने की जरूरत नहीं है।
तुमसे जो पूछा जाय उसका जवाब केवल हां या न

Show More

एक बार कचहरी में एक गवाह बहुत लम्बे लम्बे बयान दे रहा था।
सरकारी वकील नाराज हो सरकारी वकील नाराज हो गया
और गवाह से बोला- इतना अधिक बोलने की जरूरत नहीं है।
तुमसे जो पूछा जाय उसका जवाब केवल हां या ना में ही दो।
.
गवाह- हुजूर हर सवाल का जवाब हां या ना में नहीं दिया जा सकता।
.
वकील- बिलकुल दिया जा सकता है।
तुम मुझसे कोई भी सवाल पूछो मैं हां या ना में जवाब देकर दिखाता हूं।
.
गवाह- ठीक है हुजूर आपकी जिद पर मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं।
आप सिर्फ हां या ना में ही जवाब दीजियेगा।
.
वकील- पूछो।
.
गवाह- आपकी बीबी ने आपको पीटना छोड़ दिया या नहीं?
.
वकील अभी तक बेहोश है ।।

😁😂😁😂😁😂😁😂😂😁

कल रात को मैं सो रहा था सोते सोते सपना आया कल से सुबह 5 बजे उठना चाहिये

लेकिन फिर विचार किया कि

नींद में इतना बड़ा निर्णय लेना ठीक नही

डॉक्टर 🤓 : अरे गुप्ता जी अब कैसे हो, दारु पीना छोड़ा या नहीं..?

गुप्ता जी 😒 : अब उतनी कहां डॉक्टर साहब...
आपने जिस दिन कहा उसी दिन से पीना छोड़ दिया, बस अब कोई आग्रह करता है तो पी लेता हूँ..!!

डॉक्टर 😗 : वेरी गुड, पर ये तुम्हारे साथ कौन हैं..?

गुप्ता जी : वो आग्रह करने के लिए आदमी रखा है..!!!
🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪

संजू : पंडित जी , किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी: किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे…😂😝

So Funny...😂😨😂
कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:🤔🤔

गीत – जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले
बीमारी – बुखार🤒

गीत – तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
बीमारी – हार्ट अटैक💘

Show More

So Funny...😂😨😂
कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:🤔🤔

गीत – जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले
बीमारी – बुखार🤒

गीत – तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
बीमारी – हार्ट अटैक💘💔

गीत – सुहानी रात ढल चुकी है, न जाने तुम कब आओगे
बीमारी – कब्ज़😰

गीत – बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर म बड़ी आग है
बीमारी – एसिडिटी😡

गीत – तुझमे रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ
बीमारी – मोतियाबिंद😎

गीत – तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना
बीमारी – यादाश्त कमज़ोर🤔

गीत – मन डोले मेरा तन डोले
बीमारी – चक्कर आना😇

गीत – टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
बीमारी – यूरिन इन्फेक्शन😅🤒

गीत – जिया धड़क-धड़क जाये
बीमारी – उच्च रक्तचाप😜

गीत – हाय रे हाय नींद नहीं आये
बीमारी – अनिद्रा😖

गीत – बताना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता
बीमारी – बवासीर💩

और अंत में

गीत – लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
बीमारी – दस्त🙀

😀😀😀

अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया 😳😄

पप्पु- हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना 😔

दोस्त- तो ? 😳😄

पप्पु – कुछ बचा नहीं सकते,  सब खाना पड़ता है.😝😜🤣

कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे..
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एक आंटी आती दिखी . .
सब चिल्लाने लगे …आंटी पटाखा है …आंटी पटाखा है …
आंटी मुस्कराई और बोली : नहीं रे पगलो, अब पहले जैसी बात कहां।।

महिला : एक बैल खरीदना  है, कितने का पड़ेगा..?

बैल वाला : मैडम, बैल की जोड़ी लेनी होती है..

महिला : मुझे तो एक ही चाहिए.. एक घर पे है..!!

😕😕😅😅😅😅😕😕

विवाह क्या है ?
                 
• विवाह ..; वह खूबसूरत जंगल हैं ... जहॉ ... " बहादुर शेरो " का शिकार ... हिरणियॉ करती है .!! 😜😜
• शादी मतलब ... अजी सुनते हो , से लेकर ...  बहरे हो गए हो क्या

Show More

विवाह क्या है ?
                 
• विवाह ..; वह खूबसूरत जंगल हैं ... जहॉ ... " बहादुर शेरो " का शिकार ... हिरणियॉ करती है .!! 😜😜
• शादी मतलब ... अजी सुनते हो , से लेकर ...  बहरे हो गए हो क्या ..... ????? तक का सफर .!! 😊😊
• शादी मतलब ... तेरे जैसा कोई नहीं ... से लेकर ... तेरे जैसे बहुत देखे हैं ... तक का सफर .!! 😊😊
• शादी मतलब ... आप रहने दीजिए ... से लेकर ... मेहरबानी करके , आप तो रहने ही दो ... तक का सफर ... 😊😊
• शादी मतलब ... कहाँ गई थी जान ... से लेकर ... कहाँ मर गई थीं ... तक का सफर ... 😊😊
• शादी मतलब ... आप मुझे नसीब से मिले हो ... से लेकर ... नसीब फूटे थे , जो तुम मिले ... तक का सफर ... 😊😊

😝😝😆😆😅😅

बच्चा दादी के पास आया और बोला
बच्चा–दादी माँ आप टें बोल कर दिखाओ
दादी–टें
बच्चा–फिर से बोलो
दादी–टें
बच्चा–एक बार और
दादी–टें
बच्चा–कितना बढिया बोलती हैं
आप मम्मी को क्यों नहीं सुना देती
दादी–क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊँ?
बच्चा–वह अपनीं सहेलियों से कह रही थी
इसकी दादी पता नहीं कब टें बोलेंगी।

एक बार एक पजामा पहने हुए इंडियन से एक अंग्रेज ने पूछा -
.
आप का यह देशी पैंट (पजामा) कितने दिन चल जाता है..?
.
इंडियन ने जवाब दिया:
कुछ ख़ास नहीं, मैं इसे एक साल पहनता हूं।
.
उसके बाद श्रीमति जी इसको क

Show More

एक बार एक पजामा पहने हुए इंडियन से एक अंग्रेज ने पूछा -
.
आप का यह देशी पैंट (पजामा) कितने दिन चल जाता है..?
.
इंडियन ने जवाब दिया:
कुछ ख़ास नहीं, मैं इसे एक साल पहनता हूं।
.
उसके बाद श्रीमति जी इसको काटकर राजू के साइज़ का बना देती है।
.
फिर राजू इसे एक साल पहनता है।
😜😜😜😜😜😜😜.
उसके बाद श्रीमति जी इसको काट-छांट कर तकियों के कवर बना लेती हैं।
😜😜😜😜😜😜😜.
फिर एक साल बाद उन कवर का झाड़ू पोछे में इस्तेमाल करते हैं।"
😜😜😜😜😜😜😜
अंग्रेज बोला:
फिर फेंक देते होंगे..?
😜😜😜😜😜😜😜.
इंडियन ने फिर कहा :
नहीं-नहीं इसके बाद 6 महीने तक मै इस से अपने जूते साफ़ करता हूं और अगले 6 महीने तक बाइक का साइलेंसर चमकाता हूं।
😜😜😜😜😜😜😜.
बाद में उसे हाथ से बनाई जाने वाली गेंद में काम लेते हैं और अंत में कोयले की सिगडी (चूल्हा) सुलगाने के काम में लेते हैं
और सिगड़ी (चूल्हे) की राख बर्तन मांजने के काम में लेते हैं।
😜😜😜😜😜😜😜😜
इतना सुनने के बाद अंग्रेज बेहोश होकर गिर गया..!
और उसे होश आने पर एहसास हुआ
कि आखिर अंग्रेज भारत छोड़कर जाने पर क्यों मजबूर हुए..!!
😜😜😜😜😜😜🌟🌟

लड़का - सुनो जरा😟

लड़की - चुप रहो खाते टाइम बात नहीं करते

खाने के बाद..😌🙃

लड़की - अब बोलो🙂

लड़का - तेरी प्लेट में मच्छर था

ले...और बन हीरोइन
😁😆😆😆😂

‬गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को हाथ दिखाकर रोका

ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा - कहां जाना है 😳 😳

औरत बोली- जाना कहीं नहीं है....बच्चा रो रहा है जरा पों-पों बजा दो... 😜

‬😊😉😂😁😀😚😗
चाँद ने रोष प्रकट करते हुऐ कहा है कि ....
 
जब लड़कियां कुवांरी होती है, तब चाँद मे अपना माही देखती हैं। औऱ...

जब ब्याही जाती हैं तो अपने बच्चों से कहती हैं, वो... देखो चंदा मामा ।

कम से कम, रिश्ते का तो ख्याल रखें।

हमारी भी कोई इज्जत है ब्रह्मांड मे।

🌛🌎⭐🌒🌏🌞⭐🌟🌛🌜🌙🌘🌚🌝🌦☀⛅

कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है के
.
.

मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हु। ??
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

😃😃😃😃😃
बोर्ड का रिजल्ट आते ही, लाखों नोजवानों का भविष्य तय हो जाता है ,
.
किसका ब्याह होगा,
.
कौन दूकान खोलेगा
.
कौन डॉक्टर, अधिकारी, इंजीनियर और चपरासी बनेगा
.
और कौन- कौन भैंस चराएगा ।
😂😂😜😜😜

😝😛😝😛😝😛😝
जानवरों के हॉस्पिटल में अलग ही चक्कर है !

यहां रजिस्टर में नाम मालिक का लिखा जाता है और बीमारी जानवर की !

नाम :- रमेशचंद्र !
बीमारी :- पूँछ में सूजन !

😹😹😹😹😹😹😹😹😹

एक लड़की बहुत देर से बस स्टॉप पे खड़ी थी
आदमी – कहाँ जाना है मैडम आपको

लड़की – भैया चांदनी चौक कौन सी बस जाती है

आदमी – 21 नंबर की

फिर वो आदमी वहां से चला गया
1 घंटे बाद –

आदमी – मैडम आप अभी तक गयी नहीं ?

लड़की – अरे 18 बसें जा चुकी हैं 2 और चली जाएँ
फिर आएगी 21 नंबर की बस 🙂 🙂

आदमी बेहोश 🙂

मुफ्त का ज्ञान
कोई काम करो तो इस तरह करो कि...



फिर लोग आपको किसी दूसरे काम के
लिए बोलें ही नहीं! :😂😜😝😜

बेटी- हमारे कॉलेज के सर बड़े ही हैंडसम और इंटेलिजेंट हैं. मुझे वो बहुत ही अच्छे लगते हैं.

मां- शिक्षक या गुरू बाप के बराबर होते हैं बेटी.

बेटी- मां, तुम हमेशा अपने ही बारे में सोचती हो, कभी मेरे बारे में भी तो सोचो.

Following (0)

Followers (0)

Popular tags

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard