loader

Pitra Devta Messages

9 Messages

🙏 पितरों को नमन🙏

वो कल थे तो आज हम हैं उनके ही तो अंश हम हैं..

जीवन मिला उन्हीं से उनके कृतज्ञ हम हैं..

सदियों से चलती आयी श्रंखला की कड़ी हम हैं..

गुण धर्म उनके ही दिये उनके प्रतीक हम हैं..

रीत

Show More

🙏 पितरों को नमन🙏

वो कल थे तो आज हम हैं उनके ही तो अंश हम हैं..

जीवन मिला उन्हीं से उनके कृतज्ञ हम हैं..

सदियों से चलती आयी श्रंखला की कड़ी हम हैं..

गुण धर्म उनके ही दिये उनके प्रतीक हम हैं..

रीत रिवाज़ उनके हैं दिये संस्कारों में उनके हम हैं..

देखा नहीं सब पुरखों को पर उनके ऋणी तो हम हैं..

पाया बहुत उन्हीं से पर न जान पाते हम हैं..

दिखते नहीं वो हमको पर उनकी नज़र में हम हैं..

देते सदा आशीष हमको धन्य उनसे हम हैं..

खुश होते उन्नति से दुखी होते अवनति से

देते हमें सहारा उनकी संतान जो हम हैं..

इतने जो दिवस मनाते मित्रता प्रेम आदि के

पितरों को भी याद कर लें.. जिनकी वजह से हम हैं..

आओ नमन कर लें कृतज्ञ हो लें क्षमा माँग लें आशीष ले लें

पितरों से जो चाहते हमारा भला उनके जो अंश हम हैं..

🚩पितर देवता को सादर प्रणाम🚩

प्यार दे कर जो हमें विदा हुए संसार से,
आओ उनका स्वागत करें आज से।

वो हुए पुरखो में शामिल जो कभी थे साथ में,
आज से नमन करेंगे हम मन के द्वार से।

पितर चरण में नमन करें, ध्

Show More

🚩पितर देवता को सादर प्रणाम🚩

प्यार दे कर जो हमें विदा हुए संसार से,
आओ उनका स्वागत करें आज से।

वो हुए पुरखो में शामिल जो कभी थे साथ में,
आज से नमन करेंगे हम मन के द्वार से।

पितर चरण में नमन करें, ध्यान धरें दिन रात।
कृपा दृष्टि हम पर करें, सिर पर धर दें हाथ।

ये कुटुम्ब है आपका, आपका है परिवार।
आपके आशीर्वाद से, फले - फूले संसार।

भूल -चूक सब क्षमा करें, करें महर भरपूर।
सुख सम्पति से घर भरें, कष्ट करें सब दूर।

आप हमारे हृदय में, आपकी हम संतान।
आपके नाम से है जुड़ी, मेरी हर पहचान।

सभी पितरो को सादर🌷नमन🌷👏

Following (0)

Followers (0)

Popular tags

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard