592 Messages
❣️कभी आकर देख ले मेरी आँखों में भी ❣️
❣️तेरी तस्वीर के आगे कोई नजारा ही नहीं....❣️
❣️खो गए हैं तेरे इश्क़ में हम इस कदर की ❣️
❣️तेरे नाम के बिना कहीं गुजारा ही नही..❣️
💖💖 जब से तेरी निगाहों का नूर देखा है,
💖💖 खुद को इश्क के हाथों मजबूर देखा है 🌹
💖💖 ना देखा था तुमसा कोई " दिलनशी " पहले,
💖💖 तेरी आंखों में मैंने वो सुरुर देखा है 🌹
जब तू साथ नहीं होती
तड़पता मेरा दिल है
मेरी रग रग में
लहू के साथ साथ
तू भी शामिल है
मौजूद है तू
मेरी रग रग में
मौजूद है तू
मेरी रग रग में
तू मेरा जीवन
तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही
शाम सवेरा